Athiya Shetty Flaunting Baby Bump: अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग हुईं रोमांटिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Athiya Shetty Flaunting Baby Bump: अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग हुईं रोमांटिक

482927173184974871270292454630471260276404494n

अथिया शेट्टी प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर किए हैं, सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल रहती हैं

483386705184974871120292458150759011211771945n

फोटो में वो पार्क में बैठी हुई बेबी बंप पर हाथ लगाए पोज करते हुए नजर आ रही हैं, उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है

482828813184974869860292457203947416750786958n

इस फोटो में वो ब्राउन कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं, फोटो में इंटेंस लुक वायरल हो रहा है

484132742184974869740292455312863598433090497n

पति संग रोमांटिक होते हुए अथिया बहुत खुश नजर आ रही हैं, दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं

483871943184974871030292458697590525174304281n

इस फोटो में अथिया शर्ट के बटन खोल बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, उन्होंने डेनिम जींस पहने पोज दिए, अथिया इन तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही हैं

483184923184974869560292454576469999337396672n

अथिया ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ओह बेबी, फोटो में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं

482983659184974869650292453374816804847678424n

बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी

483921018184974871300292458528967910217158057n

दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था, इस शादी में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।