शादी के 1 महीने बाद Athiya Shetty संग महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे KL Rahul, वीडियो आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के 1 महीने बाद Athiya Shetty संग महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे KL Rahul, वीडियो आया सामने

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। इसी बीच कपल की

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद 23 जनवरी को कपल ने अपनी फैमली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की। एक्ट्रेस और क्रिकेटर की शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। अथिया और राहुल दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं।
1677489605 326585929 910704309928650 6466235540845177299 n
अथिया और राहुल अभी तक अपने हनीमून पर नहीं गए हैं मगर इसी बीच कपल की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। राहुल और अथिया हाल ही में उज्जैन पहुंचे थे जहां उन्होंने वहां के सबसे मशहूर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए।
1677489621 327955704 148586098009408 3022380118665251352 n
सामने आए वीडियो में अथिया और राहुल को मंदिर के अंदर पूजा करते देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने पीली रंग की साड़ी पहन रखी है और केएल राहुल ने पीली धोती पहन रखी है साथ ही गले में भगवा रंग का साफा डाला हुआ है। दोनों बड़ी ही श्रद्धा के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं और उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद भी की जा रही है।

सामने आए वीडियो में अथिया और राहुल के पीछे काफी सारे लोग भी नजर आ रहे हैं। अथिया और राहुल की शादी को एक महीना हो चुका है। ऐसे में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से कपल के इस वीडियो को देख फैंस ये कयास लगा रहे है कि कपल अपनी शादी के एक महीने पूरे होने की खुशी में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचा था।
1677489841 untitled project
बता दें कि अथिया और राहुल की शादी में काफी गेस्ट ही शामिल हुए थे। ऐसे में कपल के रिसेप्शन  को लेकर दिग्गज अभिनेता और अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने बताया था कि अथिया और केएल राहुल का रिसेप्शन इंडियन प्रीमियर लीग (2023) सीजन के बाद आयोजित किया जाएगा। सुनील शेट्टी ने शादी के बाद राहुल को लेकर कहा था कि वो उनके बेटे समान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।