शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Athiya Shetty और KL Rahul, फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Athiya Shetty और KL Rahul, फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस?

अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद जब पहली बार साथ दिखे तो दोनों कैजुअल लुक में

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी शादी के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर रोज़ उनकी वेडिंग सेरेमनी की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सभी का यही कहना है कि ये जोड़ी अपने शादी और हर फंक्शन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। दोनों के बीच का रोमांस भी इस दौरान साफ-साफ दिखाई दिया। 
1675145612 327039396 581063346786549 8076711532021620479 n
वहीं, अब शादी के बाद ये कपल पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया। आपको बता दें, हाल ही में अथिया और केएल राहुल को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया। सभी को उम्मीद थी कि बाकी सेलेब्स की ही तरह ये कपल भी शादी के बाद अपना फर्स्ट अपीयरेंस ट्रेडिशनल लुक में देंगे। जहां अथिया हिंदुस्तानी लिबाज़ में सिन्दूर और मंगलसूत्र पहने नई नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी नज़र आएंगी। 
1675145629 328164327 182795814440283 8096436023362457679 n
लेकिन एक्ट्रेस ने फैंस की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। दरअसल, अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद जब पहली बार साथ दिखे तो दोनों कैजुअल लुक में नज़र आए। जिसकी वजह से अब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। आपको बता दें, अथिया और केएल राहुल को बीती शाम एक-दूसरे के हाथ थामे, बांद्रा में स्पॉट किया गया। कपल यहां डिनर डेट के लिए पहुंचा था। 

ऐसे में अथिया प्रिंटेड ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दीं, तो वहीं, उनके पति व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। वैसे तो इस लुक में अथिया बेहद स्टाइलिश और कूल लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने अथिया को ट्रोल कर दिया।

1675145730 artist 35356 athiya shetty photos images 67753
एक शख्स ने लिखा, ‘कम से कम जो ज़रूरी है वो पहनने का ट्रेडिशन तो फॉलो कर लो, अपने पति के लिए ही सही।’ तो कोई बोला, ‘यार थोड़ा तो इंडियन पना दिखाते। फोर्नर्स के जैसे रहना, खाना- पीना, पहनना सब कर ही दिया है.. न्यूली वेड के जैसे आने में शर्म आती है इनको।’ तो किसी ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कमेंट किया, ‘बस एक मशहूर एक्टर की बेटी और अब मशहूर क्रिकेटर की पत्नी है, उसकी अपनी कोई पहचान नहीं है।’ अब कुछ इसी तरह से लोग शादी के बाद अथिया को ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।