Zwigato के ट्रेलर लॉन्च पर Kapil Sharma को याद आए अपने स्ट्रगल के दिन, कॉमेडियन ने किया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zwigato के ट्रेलर लॉन्च पर kapil Sharma को याद आए अपने स्ट्रगल के दिन, कॉमेडियन ने किया ये बड़ा खुलासा

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। कपिल

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। कपिल अपने कॉमेडी की वजह से आज घर-घर में मशहूर हैं। कॉमेडियन अब छोटे परदे के साथ-साथ बड़े परदे पर भी हाथ आजमाने को पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। दरअसल कपिल इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। कपिल के इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। जिसे देखने के बाद कपिल शर्मा को अपने स्ट्रगल के दिन याद आ गए हैं। 
1677670753 293490513 164698439401448 6209031587827968786 n
दरअसल कपिल शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे कपिल ये कहते दिख रहे है की रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी वो डिलीवरी मैन का काम कर चुके हैं। 1 मार्च को कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया।
1677670778 298975572 1489839268138574 9191227331837153917 n
कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- ‘टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान मैंने नंदिता दास मैम को ये बताया कि मैं भी एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की गाड़ी पर डिलीवरी मैन के साथ हेल्पर का काम करता था.’

कपिल ने जहां अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद करते हुए बताया की ज्विगाटो के मानस की कहानी काफी अलग है. नंदिता मैम ने मुझे बताया है कि ऐसे फूड डिलीवरी मैन की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं और वो काफी दिक्कतों का सामना करते हैं.’ जिसकी कहानी सुनने के बाद कही न कही मैं भी इससे कनेक्ट कर पाया हूँ। हर किसी के लाइफ का कोई न कोई स्ट्रगल होता हैं। इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिस की गयी हैं। 
1677670866 333128010 776097770522201 8077123809509605408 n
कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर नंदिता दास ने किया है। इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो कपिल की ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर कपिल शर्मा का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।