ग़दर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के तमाम सितारें, काफ़ी समय बाद एक साथ नजर आया हिंदी सिनेमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग़दर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के तमाम सितारें, काफ़ी समय बाद एक साथ नजर आया हिंदी सिनेमा

इस दौरान इस पार्टी में सनी देओल, धर्मेंद, करण देओल, दिशा परमार और राजीव देओल सहित कई सितारे

हिंदी सिनेमा में इन दिनों एक फिल्म ने गजब ढाया हुआ है हर किसी की जबान पर इन दिनों ग़दर का भूत सवार है।अमीषा पटेल और सनी देओल की ये फिल्म इन दिनों लोगों की जबान पर चढ़ी हुई है।इस फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है अब तक ये फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है साथ ही इस फिल्म ने अब तक ताबड़तोड़ कमाई कर अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बना लिया है।हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है।फिल्म की इतनी सक्सेस के बाद अब बीती रात इस फिल्म की सक्सेस पार्टी की गई है।इस सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद नजर आई।
1693735500 screenshot 4
सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन के कई वीडियोस और फोटोज वायरल हो रहे है जहा इस ग्रैंड पार्टी में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक साथ स्पॉर्ट किया गया वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी से बाहर निकलते वक़्त सारा अली खान कार्तिक को गले लगा लेती है इस दौरान कार्तिक के साथ वहां कृति सेनन भी नाजर आती है वही करती कृति को भी गले लगते हुए दिखाई देते है।
1693735509 103321616
1693735520 images (1)
इस दौरान इस पार्टी में सनी देओल, धर्मेंद, करण देओल, दिशा परमार और राजीव देओल सहित कई सितारे नजर आए जिन्होंने इस पार्टी में चार चाँद लगाए।साथ ही इस दौरान सभी सेलेब्स ने पैपराजी को पोज भी दिए।फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा भी इस दौरान पूरी टीम के साथ शामिल हुए और मीडिया को पोज देते हुए नजर आए।सनी देओल को इस दौरान पूरे समय मेहमानो का स्वागत करते हुए देखा गया था।
1693735530 sunny deol at gadar 2 success party on 25th august 2023
इस शाम में चार चाँद लगाने आमिर खान भी पार्टी में पहुंचे और वहां से जल्दी निकल गए।वही शाहरुख़ खान,सलमान खान और आमिर खान का किसी फिल्म की सक्सेस पार्टी में साथ पहुंचने का मौका अरसे बाद बना देओल परिवार इस दौरान काफी खुश नजर आया साथ ही उनके बेटे भी इस दौरान फिल्म की सक्सेस पार्टी एन्जॉय करते दिखाई दिए थे।सनी के बेटे करण और राजवीर भी बेहद खुश दिखे। राजवीर की पहली फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर लॉन्च सोमवार को प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।