IIFA अवार्ड्स में Shah Rukh Khan ने बॉलीवुड से संन्यास लेने की योजना के बारे में की बात, बोले - में धोनी की तरह... At The IIFA Awards, Shah Rukh Khan Talked About His Plans To Retire From Bollywood, Said - I Will Be Like Dhoni...
Girl in a jacket

IIFA अवार्ड्स में Shah Rukh Khan ने बॉलीवुड से संन्यास लेने की योजना के बारे में की बात, बोले – में धोनी की तरह…

इस बार के IIFA अवॉर्ड्स में कुछ खास देखने को मिला। अबू धाबी में तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने आकर्षण और दिल को छू लेने वाले शब्दों से समां बांध दिया। शाहरुख खान ने लंबे समय बाद IIFA अवॉर्ड स्वीकार किया। उन्होंने न सिर्फ शो को होस्ट किया बल्कि फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता।

  • IIFA अवॉर्ड्स शो को शाहरुख खान ने किया होस्ट
  • शाह रुख खान ने ‘जवान’ के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
  • बॉलीवुड से रिटायरमेंट प्लान पर बोले शाह रुख खान

Snapinsta.app 461602175 1696092721185452 5415438264692208248 n 1080

 

शाहरुख खान ने लंबे समय बाद आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट किया है। उन्होंने न सिर्फ शो को होस्ट किया, बल्कि फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता। इस दौरान हमेशा की तरह उन्होंने अपनी बातों से लोगों का ध्यान खींचा और साथ ही उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे को-होस्ट करण जौहर हैरान रह गए।

शाह रुख खान ने दी रिटायरमेंट की सलाह

अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि दिग्गजों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें पता होता है कि कब रुकना है और कब रिटायर होना है। जैसे सचिन तेंदुलकर, फुटबॉलर सुनील छेत्री, महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, ये सभी जानते हैं कि कब रिटायर होना है। मुझे लगता है कि अब आपके लिए भी रिटायर होने का समय आ गया है करण।

Snapinsta.app 461711128 528575339753192 4254421131055397296 n 1080 e1727678370230

रिटायरमेंट प्लान पर बोले शाह रुख खान

इस पर करण ने पलटवार करते हुए कहा, “आप मानक के अनुसार रिटायर क्यों नहीं हो जाते?” इस पर शाहरुख ने कहा, “मैं एक अलग तरह का लीजेंड हूं। मैं धोनी जैसा हूं। मैं ना कहने के बाद भी 10 बार आईपीएल खेलता हूं।” इस जवाब पर विक्की कौशल ने भी अपना जवाब जोड़ा। उनका कहना है कि रिटायरमेंट लीजेंड्स के लिए होता है, राजा हमेशा रहते हैं।

किंग खान ने मणि रत्नम के छुए पैर

इस खूबसूरत जवाब के अलावा किंग खान ने इस अंदाज में दिल से निर्देशक मणिरत्नम के पैर भी छुए। उन्होंने इस फिल्म का संगीत देने वाले एआर रहमान को भी गले लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।