44 साल की उम्र में Kareena Kapoor ने डीप कट ब्लाउज और फूलों से सजी साड़ी पहन किया रैंप वॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

44 साल की उम्र में Kareena kapoor ने डीप कट ब्लाउज और फूलों से सजी साड़ी पहन किया रैंप वॉक

487950357180952555965755228952854998355139533n

करीना कपूर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्होंने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया, उन्होंने अपने लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है

486838275180952555815755228967040652902685343n

करीना कपूर ने डीप कट ब्लाउज पहना था, जिसके साथ उन्होंने फूलों से सजी साड़ी पहनी है, इस साड़ी में वो बहुत प्यारी लग रही हैं

487200957180952556145755222408323238662127490n

करीना ने अपने लुक को डायमंड नेकपीस से कंप्लीट किया है, उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा है

487383690180952556115755221211049611099578211n

करीना ने इस ड्रेस में कई पोज दिए हैं. करीना ने इन फोटोज के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, उन्होंने चार साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वापसी की है

487200957180952556145755222408323238662127490n

करीना की फोटोज पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा- ओएमजी क्या क्वीन है, दूसरे ने लिखा- दिन ब दिन खूूबसूरत होती जा रही हो

487950357180952555965755228952854998355139533n

करीना की इन फोटोज से लोग नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं, इन फोटोज को लाखों लोग लाइक भी कर चुके हैं

4833352101809326881957552262908631245348532n

करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, वो फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अपडेट देती रहती हैं

483887551180932688585755221408022086109250048n

बता दें करीना आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं थीं, उनके पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनके बारे में वो जानकारी देती रहती हैं

487437577185045713420549855827292352793396083nNikki Tamboli Pics: ईद पर व्हाइट सूट और पिंक दुपट्टा पहन निक्की तंबोली लगीं चांद का टुकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।