मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रूमर्ड कपल पर अटकी नजरें, आदित्य को अनन्या संग देख नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रूमर्ड कपल पर अटकी नजरें, आदित्य को अनन्या संग देख नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बी टाउन के रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य

अनन्या पांडे  बी टाउन
इंडस्ट्री की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस में से एक है। अनन्या अपने करियर और
फिल्मों की वजह से जितनी सुर्खियों में रहती है, उससे भी कहीं ज्यादा वो अपनी
पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती है। अनन्या पांडे
 का नाम बीते कई समय
से एक्टऱ आदित्य रॉय कपूर के साथ लिया जा रहा है। दोनों को लेकर फिल्मी गलियारों
में तो यहीं खबरें है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है और हाल ही में जब दोनों
को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साथ में देखा गया तो ऐसे में दोनों के
डेटिंग की खबरें एक बार फिर से आने लगी।

Ananya Panday poses with Aditya Roy Kapur at Diwali party after calling him  hot | Bollywood - Hindustan Times

दिवाली आते ही बॉलीवुड
इंडस्ट्री में जश्न और पार्टियों का दौर शुरू हो जाता है। बीती रात मशहूर फैशन
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कई जानी मानी हस्तियां पहुंची, लेकिन
इस दौरान सबकी नजरें बी टाउन के रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पर
टिकी हुई थी। ये दोनों पार्टी में लगभग एक ही समय पर पहुंचे और फिर साथ में पैपराजी
के सामने कई तस्वीरें खिंचवाई, लेकिन अब इस रूमर्ड जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी
ट्रोल भी किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अनन्या
और आदित्य का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों को मनीष मल्होत्रा
की दिवाली पार्टी में साथ में देखा गया। यहां पर दिलचस्प बात तो ये रही कि ये
दोनों एक ही कलर के आउटफिट में नजर आए। दोनों ने ही ब्लैक कलर के एथिनिक
ड्रेस कैरी किए हुए थे, जिसमें दोनों ही काफी प्यारे लग रहे थे। साथ ही दोनों ने
एक साथ काफी अच्छे से पैपराजी के सामने एक से बढ़कर पोज देकर तस्वीरें खिंचवाई ।

1666326653 screenshot 3

1666326645 screenshot 4

1666326628 screenshot 2

1666326612 screenshot 1

1666326751 screenshot 8

1666327462 screenshot 11

अनन्या और आदित्य
का ये क्यूट वीडियो सामने आने के बाद अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या ये
दोनों इशारों ही इशारों में ये तो नहीं बताना चाह रहे है कि ये दोनों एक दूसरे को
डेट कर रहे है।
वीडियो पर अब कई यूजर्स भी कमेंट करके अपने अपने राय पेश कर रहे है। किसी
को दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही है, तो
वहीं कुछ यूजर्स के कमेंट से तो साफ है कि वो आदित्य के साथ अनन्या को नहीं देखने
चाहते है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे है। किसी ने लिखा-
नो, ये लड़की आदित्य रॉय कपूर की गर्लफ्रेंड नहीं हो सकती, तो किसी ने लिखा- ये आदित्य का खराब कर देंगी

Koffee With Karan 7 Episode 4: Here's 5 juicy revelations made by Ananya  Panday in Karan Johar's show | PINKVILLA

बता दें कि अनन्या और आदित्य के डेटिंग की खबरें करण जौहर के
चैट शो
कॉफी विद करण सीजन 7’ से आनी शुरू हुई थी।  करण के सवाल का
अनन्या ने सीधा सीधा जवाब नहीं दिया, जिससे लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ तो
चल रहा है। इसके बाद दोनों के इस तरह से साथ में देखे जाने पर  दोनों के डेटिंग की खबरों और भी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।