MTV Roadies 19 में Asneer Grover ने मारी धमाकेदार एंट्री, आते ही Prince Narula और Gautam Gulati की लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MTV Roadies 19 में Asneer Grover ने मारी धमाकेदार एंट्री, आते ही Prince Narula और Gautam Gulati की लगाई क्लास

एमटीवी का फेमस रियलिटी शो रोडीज़ आए दिन शो में नए-नए मसाले लेकर आते ही रहता हैं। साथ

एमटीवी का फेमस रियलिटी शो रोडीज़ आए दिन शो में नए-नए मसाले लेकर आते ही रहता हैं। साथ ही शो को लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सुनने को मिलती रहती हैं। दरअसल इस साल के रोडीज़ के जज बजी काफी दिलचस्प हैं। जहां शो में अब तक प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती जमकर लाइमलाइट बटोर ही रहे थे की इसी बीच अब शो में एक और धुरंधर की एंट्री हो चुकी है। 
1687939224 collage maker 28 may 2023 07 32 am 9138 1685239365
दरअसल ‘शार्क टैंक’ के बाद अब बिजनेस किंग अशनीर ग्रोवर रियलिटी शो ‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ में नजर आ रहे हैं। दरअसल शो में वैसे तो कंटेस्टेंट की जुगलबंदी पसंद की ही जाती हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा दर्शक  गैंग लीडर्स की लड़ाइयों में लेते हैं। जहां आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा होता है, जिससे शो और भी इंटस्ट्रिंग बन जाता है।

रोडीज सीजन 19 का हालही में नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें, गौतम गुलाटी पहले अशनीर ग्रोवर को इम्प्रेस करते दिखाई देते हैं। कहते हैं, ‘आप भी दिल्ली  से हो, मैं भी दिल्ली से हूं, साथ मिलकर पार्टनरशिप करते हैं।’ इस पर अशनीर भड़क जाते हैं। वह कहते हैं, ‘क्या दिल्ली दिल्ली लगा रखा है। सरकार थोड़ी न बनानी है यहां पर।’
1687939195 290599866 1077064853195869 7527418727589003816 n
इसके बाद प्रिंस नरूला आते हैं। वह भी अशनीर को इम्प्रेस करके अपनी टीम में लेने की कोशिश करते हैं। गौतम गुलाटी से 4 कदम आगे चलकर कहते हैं, ‘आप दिल्ली के नहीं, पूरे हिंदुस्तान के हैं।’ 
1687939336 288205215 818753835756555 6409954038403495781 n
तो अशनीर अपना पंच मारते हुए कहते हैं- ‘पहले तो मक्खन वाला पार्ट कट कर दे।’ हालांकि इसके बाद क्या हुआ, ये तो एपिसोड में मालूम होगा। इसके साथ ही शो में एक बार फिर से रिया और प्रिंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि इससे पहले भी रिया और प्रिंस के बीच अनबन देखने को मिल चूका हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।