पुराने वक्त को याद करते हुए Kangana Ranaut ने कहा- मैं ऐसे शख्स से मिली जिसने मुझे मानसिक, शारीरिक और... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुराने वक्त को याद करते हुए Kangana Ranaut ने कहा- मैं ऐसे शख्स से मिली जिसने मुझे मानसिक, शारीरिक और…

क्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है जब उनके एक फैन ने पूछ आपके लिए सबसे

बॉलीवुड की बी टाउन ड्रामा क्वीन कंगना रनौत अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती है। ऐसे में कंगना सोशल मीडिया पर भी अपने बयान दिए बिना नहीं रुकती, सोशल मीडिया पर कंगना बेहद एक्टिव रहती है। यही कारण है कि कंगना के कंट्रोवर्शियल बिहेवियर के चलते उनका सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गया था।
1676889260 277321431 703216351105162 6116749482338508585 n
बता दे सोशल मीडिया पर एक बार फिर कंगना ने धमाकेदार वापसी ली है तो वही माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कंगना ने कहर ढाया हुआ है जिसमें एक्ट्रेस ने #askkangna सेक्शन होस्ट किया है। इस सेक्शन में हर कोई कंगना से सवाल पूछ सकता है। आजकल इस सेक्शन के चलते कंगना खूब चर्चाओं में चल रही है।
1676889269 279698337 1004713776856672 2654193565873880857 n (1)
बता दे, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है जब उनके एक फैन ने पूछ आपके लिए सबसे ज्यादा डिफिनिंग पल कोनसा है जिसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा जब वो बहुत यंग थीं तो घर से भाग गई थीं लेकिन मुंबई जैसे शहर आकर उन्हें शोषण झेलना पड़ा। यहां कंगना बिना नाम लिए एक्टर आदित्य पंचोली पर निशाना साधती नजर आ रही हैं।

दरअसल कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘जब मैं बहुत छोटी थी तब मैंने घर छोड़ दिया था, फिर मैं किसी ऐसे शख्स से मिली जिसने मुझे बहुत ज्यादा मानसिक, शारीरिक और इमोशनल दर्द दिया। टॉर्चर किया..मुझमें कुछ टूट सा गया और आज मैं बहुत मजबूत हो गई हूं।
1676889288 279872652 686073559173790 9047368641555601356 n
बता दे, कंगना ने साल 2017 में आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि एक्टर ने उनके साथ मार पीट और शारीरिक शोषण किया है। इस दौरान कंगना नाबालिक थी और आदित्य के साथ रिलेशनशिप में थी जबकि शादी शुदा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।