‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी दुनिया का इकलोता ऐसा शो है जिसे हमेशा दर्शकों ने अपनी सिर आँखों पर रखा है। इस शो का हर किरदार फैंस को काफी पसंद आता है चाहे फिर वो शो का लीड करैक्टर हो या साइड एक्टर। वहीं, ये शो बीते कुछ वक़्त से कंट्रोवर्सी में फंसा हुआ है। शो छोड़ चुके कई एक्टर्स ने तारक मेहता के मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। इन्हीं में से एक हैं मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री, जिन्होंने असित मोदी के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट तक दर्ज करवाई है।
आपको बता दें, जेनिफर ने असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न और टॉर्चर जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच अभी भी जारी है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इस केस को लेकर अपडेट दिया है। साथ ही एक बार फिर जेनिफर ने असित मोदी पर नए इलज़ाम लगाए हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का नया आरोप ये है कि असित मोदी ने इस केस के गवाह गुरुचरण सिंह सोढ़ी को इन्फ्लुएंस किया है।
हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जबसे उन्होंने गुरुचरण सिंह सोढ़ी को इस केस में गवाह बनाया है, उसके बाद गुरुचरण की बची हुई फीस जो साढ़े तीन साल से अटकी हुई थी उसे अब क्लियर कर दिया गया है। जेनिफर ने कहा, “गुरुचरण सिंह उनके गवाहों में से एक थे। 9 जून को गुरुचरण का फोन आया और उसने मुझसे मिलने के लिए कहा। सिंगापुर ट्रिप के दौरान जब असित कुमार मोदी ने फ़्लर्ट और मिसबिहेव करने की कोशिश की थी तो गुरुचरण ने ही मुझे बचाया था। वो सब कुछ जानता था क्योंकि मैंने उसे असित कुमार मोदी के इरादे के बारे में बताया था।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इनफैक्ट, गुरुचरण ने इस साल मई में मुझे ये बताने के लिए फोन किया था कि वो मेरा गवाह होगा और इस मामले में मेरा सपोर्ट करेगा। हालांकि, जब मैं 9 जून को उनसे मिलीं, तो उन्होंने बताया कि असित कुमार मोदी ने 8 जून को पिछले साढ़े तीन साल से उनकी सभी बकाया फीस का भुगतान कर दिया था। तब मुझे एहसास हुआ कि अब गुरुचरण मेरी मदद नहीं करेंगे।”
जेनिफर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “गुरुचरण ने मुझसे कहा था कि वो मेरे और असित के बीच न्यूट्रल रह सकता है। जिसके बाद मैं असित मोदी से मिलने के लिए तैयार थीं, जब गुरुचरण ने कहा और तब भी जब पुलिस ने पहले मुझसे कांटेक्ट किया था।” एक्ट्रेस ने आगे रिवील किया, “गुरुचरण के घर पर मिलना तय हुआ था लेकिन असित मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया। यहां तक कि पुलिस ने भी उन्हें असित मोदी से मिलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वो उन पर 10 और निराधार बातों का झूठा आरोप लगाने में समय ले रहे थे।”