‘गजनी’ एक्ट्रेस आसीन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हो गयी हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब आसीन के पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की- आसीन और राहुल के रिश्तें को लेकर अनबन चल रही है साथ ही अटकलें यह भी लगाए जा रहे है की दोनों जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं। लेकिन अब इन सारे अफवाहों पर अब खुद आसीन का रिएक्शन भी सामने आ चूका हैं।
असिन ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट कर उनके तलाक की उड़ रही अफवाहों पर रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने लिखा फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पति राहुल से तलाक की सभी खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह ‘बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर’ है.
असिन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस ‘न्यूज’ के बारे में पता चला. उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है. सच में?! प्लीज बेहतर करें. (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो.”
बता दे की आसीन ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल संग अपनी सारी फोटोज़ डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद से अब ये कयास लगाए जा रह है की दोनों के रिश्तें के खटास पैदा हो रही हैं। असिन और राहुल के एक फैन पेज ने कपल के अलग होने की अफवाहों का दावा किया है।
इसमें बताया गया है कि असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीर हटा दी थीं। वही अब ये खबर सुनने के बाद से आसीन के फैंस के पैरो टेल जमीन खिसक गयी हैं। लेकिन अब असिन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चैन की सास ले रहे हैं।
बता दे की असिन के पति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर हैं। लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद आसीन और राहुल शर्मा ने 19 जनवरी, साल 2016 में शादी रचा ली। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी तस्वीरें आसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करती हैं।