राहुल शर्मा संग तलाक की खबरों पर Asin ने दिया ये करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर बताया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल शर्मा संग तलाक की खबरों पर Asin ने दिया ये करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर बताया सच

‘गजनी’ एक्ट्रेस आसीन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हो गयी हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर

‘गजनी’ एक्ट्रेस आसीन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हो गयी हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब आसीन के पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की- आसीन और राहुल के रिश्तें को लेकर अनबन चल रही है साथ ही अटकलें यह भी लगाए जा रहे है की दोनों जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं। लेकिन अब इन सारे अफवाहों पर अब खुद आसीन का रिएक्शन भी सामने आ चूका हैं। 
I would never have a one night stand
असिन ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट कर उनके तलाक की उड़ रही अफवाहों पर रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने लिखा फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पति राहुल से तलाक की सभी खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह ‘बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर’ है.
1687944475 356408445 1312447452813575 2166309360091731423 n
असिन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस ‘न्यूज’ के बारे में पता चला. उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है. सच में?! प्लीज बेहतर करें. (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो.”
1687944501 article 201612115202755227000
 बता दे की आसीन ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल संग अपनी सारी फोटोज़ डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद से अब ये कयास लगाए जा रह है की दोनों के रिश्तें के खटास पैदा हो रही हैं। असिन और राहुल के एक फैन पेज ने कपल के अलग होने की अफवाहों का दावा किया है। 
1687944512 actress asin wedding final (1)
इसमें बताया गया है कि असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीर हटा दी थीं। वही अब ये खबर सुनने के बाद से आसीन के फैंस के पैरो टेल जमीन खिसक गयी हैं। लेकिन अब असिन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चैन की सास ले रहे हैं। 
1687944529 article 201612116232359003000
बता दे की असिन के पति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर हैं। लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद आसीन और राहुल शर्मा ने 19 जनवरी, साल 2016 में शादी रचा ली। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी तस्वीरें आसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।