Asim ने कहा- प्लान के तहत सिद्धार्थ बने थे BB 13 के विनर, इस पर क्या बोलती नज़र आयी 'Shahnaz Gill'? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asim ने कहा- प्लान के तहत सिद्धार्थ बने थे BB 13 के विनर, इस पर क्या बोलती नज़र आयी ‘Shahnaz Gill’?

‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके आसिम रियाज हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ल पर अपने दिए बयान

‘बिग बॉस 13’ के रनर-अप रह चुके एक्टर आसिम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों शो में अपनी जीत-और-हार को लेकर दिए बयान के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने अजीज दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला और ‘बिग बॉस’ के मेकर्स पर तंज कसकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 
1677564788 881404 8 siddharth shukla asim riaz bigg boss 13
आखिर आसिम ने ऐसा क्या कहा….? हाल ही में, आसिम ने कहा कि सिद्धार्थ का ‘बिग बॉस 13’ जीतना एक वेल प्लांड प्लानिंग थी, जिस पर अब सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड रह चुकी शहनाज गिल का भी रिएक्शन सामने आया है। 
सिद्धार्थ शुक्ला पर आसिम का स्टेटमेंट आया सामने 

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान आसिम रियाज ने ‘बिग बॉस’ मेकर्स पर आप जमकर गुस्सा निकाला था। जिसमे उन्होंने कहा था, “मेरे दौरान उन्होंने क्या किया. वे मुझे जीतने देना नहीं चाहते थे. आज हम ऑनलाइन वोटिंग 15 मिनट के लिए खोल देंगे, जिसे जीताना है, जिताओ. अरे यार, खुलकर बता दो कि तुम नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं. कोई बात नहीं, आपने इसे इतना क्लियर कर दिया कि हमें इस पर भरोसा करना पड़ा.”
शहनाज के भाई ने दिया आसिम को करारा जवाब

आसिम द्वारा दिए इस स्टेटमेंट के बाद से ही उनके लिए सोशल मीडिया पर मुश्किलें बढ़ती दिखाई दी। क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आसिम पर अपना गुस्सा निकलते हुए उन्हें तेज़ी से ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ के करीब रहने वाले शहनाज गिल के भाई शहबाज ने भी आसिम के इस स्टेटमेंट पर अपना रिएक्शन देते हुए काफी कुछ लिखा। शहबाज ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर कहा था, “कुछ लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि शेर एक ही है और एक ही रहता है.” क्योकि सिद्धार्थ के तमाम फैंनक्लब को शहनाज गिल के ही रिएक्शन का इंतजार था। 
आसिम के स्टेटमेंट पर क्या बोली शहनाज़ 

अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को लेकर किए गए आसिम के स्टेटमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है। एक सोर्स द्वारा पोर्टल ने लिखा है कि शहनाज इस वजह से आसिम के स्टेटमेंट पर नहीं बोल रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि लोग सिद्धार्थ को बहुत पसंद करते हैं और वे हेटर्स को जवाब देना जानते हैं। और सिर्फ इसीलिए ही शहनाज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी साधने का फैसला लिया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।