आसिम पूरी तरह डूबे हिमांशी के प्यार में बेड शेयरिंग के बाद अब की खुलेआम KISS - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आसिम पूरी तरह डूबे हिमांशी के प्यार में बेड शेयरिंग के बाद अब की खुलेआम KISS

बिग बॉस 13 में अब रोजाना हो रहे नए ड्रामे और कंटेस्टेंट्स के बीच बनते रिश्ते काफी ज्यादा

बिग बॉस 13 में अब रोजाना हो रहे नए ड्रामे और कंटेस्टेंट्स के बीच बनते रिश्ते काफी ज्यादा एंटरटेनिंग साबित होते दिख रहे हैं। जहां एक और सिद्धार्थ और देवोलीना की जोड़ी प्यार में डूबी तो अब इस जोड़ी के बाद अगली जोड़ी का नाम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज है। जी हां हिमांशी और आसिम के बीच बीते कुछ दिनों से नजदीकियां बढऩे का सिलसिला खूब जोरो-शोरों पर है जो शो में साफ देखने को मिल रहा है। 
1574934302 b
इतना ही नहीं आसिम रियाज तो अब शेफाली और हिमांशी के साथ बेड तक भी शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं। हाल ही में बिग बॉस में कुछ ऐसा हुआ है जब आसिम रियाज कई बार हिमांशी खुराना को किस करते हुए नजर आए हैं।
1574934430 screenshot 1
हिमांशी और  आसिम सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में थे। सिद्घार्थ से लड़ाई हो जाने के बाद आसिम की बातचीत हिमांशी से ज्यादा होने लगी। इसके बाद से आसिम हिमांशी और शेफाली के साथ ज्यादा टाइम बिताने लगे। यहां तक की आसिम तो पहले ही अपने दिल की बात शेफाली को बता चुके थे। इसके बाद हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया। 
1574934324 1574770145 72979097 472016513429849 6563841652144950590 n
जब आसिम ने हिमांशी के आगे अपने प्यार का इजहार किया इस पर हिमांशी का आसिम से कहना था कि वह पहले से ही रिश्ते में बंधी हुई हैं। हालांकि आसिम ने यहां तक कह दिया कि वह सब कुछ जानते हैं। 

दरअसल कलर्स टीवी द्घारा जारी किए गए एक प्रोमो में आसिम और हिमांशी के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है। 
1574934465 screenshot 2
किचन में रश्मि देसाई के साथ मिलकर खाना बना रही हिमांशी के पास जाकर आसिम उन्हें बर्थडे विश करते हैं फिर उन्हें गले से लगाकर उनके गले पर किस भी करते हैं। इसके अलावा आसिम ने हिमांशी के लिए एक हार्ट शेप परांठा भी बनाया है। 
1574934219 72095118 2827889934104059 4297087345241428750 n
आसिम के इस बेहद रोमांटिक अंदाज को देखकर हिमांशी कहती है लड़का स्र्माट है। ये वही लड़का है जिससे कितनी शिकायतें थीं मुझे। इसके बाद हिमांशी ने कैमरे के पास जाकर आसिम द्वारा बनाया हुआ हार्ट शेप परांठा भी दिखाया है। प्रोमो में हिमांशी भी आसिम को गाल पर किस करती नजर आई हैं। 

वैसे यह सब कुछ देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग देखने को मिल रही है। दोनों शो में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि हिमांशी की पहले सगाई हो चुकी हैं यह बात उन्होंने घरवालों को बताई भी है। बावजूद इसके आसिम का उनके लिए प्यार साफ-साफ देखा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।