एग्रेसिव से रोमांटिक हुए असीम रियाज ने किया हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इज़हार,देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एग्रेसिव से रोमांटिक हुए असीम रियाज ने किया हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इज़हार,देखें वीडियो

इस समय बिग बॉस 13 के घर में कुछ ज्यादा रोमांटिक दृश्य छाया हुआ है। जहां एक ओर

इस समय बिग बॉस 13 के घर में कुछ ज्यादा रोमांटिक दृश्य छाया हुआ है। जहां एक ओर बीते एपिसोड में रश्मि-सिद्धार्थ और माहिरा-विशाल के बीच एक रोमांटिक वीडियो शूट किया गया था जिस वजह से बिग बॉस के घर का पूरा माहौल ही बदल चुका है। अब घर में आसिम और हिमांशी के बीच काफी अच्छी बॉडिंग दिखाई दे रही है। 
1574770389 rashmi
हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट की है जिसमें आसिम आरती के आगे हिमांशी के लिए अपनी फीलिंग शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1574770513 images

क्या असीम को हुई हिमांशी से मोहब्बत 
कलर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो में आप असीम का रोमांटिक अंदाज देख सकते हैं। असीम किचन में आरती के पास खड़े होकर रोमांटिक सॉन्ग  क्यों चलती है पवन, क्यों झूमे है गगन. क्यों होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम, गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1574770739 screenshot 4
तभी हिमांशी वहां से बाहर जाती है। इस पर आरती आसिम से कहती हैं कि तुझे हिमांशी से प्यार हो गया है क्या? आरती की इस बात पर आसिम ने कहा कि वो प्यार नहीं करते,मगर पसंद जरूर करते हैं। आसिम ने कहा कि आपको जिंदगी में ऐसा दोस्त मिल जाता है आप जिसकी केयर करते हैं। 
1574770242 74525707 442237786485825 7174612118334828625 n
आसिम ने आगे कहा कि मैं हिमांशी को पसंद करता हूं। मैं शेफाली को भी पंसद करता हूं,लेकिन उन सभी के साथ मेरा जुड़ाव अलग तरह का है। इस पर आरती ने कहा तू चाहे जितनी केयर हिमांशी की करता है जितना ख्याल उसका रखता है उतना किसी का भी नहीं रखता है। 

हाल ही में बिग बॉस मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें आसिम हिमांशी से अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि असीम कहता है कि मैं तुम से प्यार करता हूं।
1574770350 73512758 282377522682417 202359604576784370 n
 आसिम की इस बात पर हिमांशी कहती हैं ऐसे कैसे मान लूं मैं। आगे आसिम कहते हैं समझदार को इशारा काफी होता है। इसके बाद हिमांशी कहती हैं घर में हर कोई बोल रहा है his falling In Love। 

वैसे देखा जाए तो इन दिनों आसिम और हिमांशी के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है। दोनों को एक-दूसरे के साथ अक्सर समय बिताते हुए देखा जाता रहै।
1574770145 72979097 472016513429849 6563841652144950590 n
वहीं शहनाज और हिमांशी की लड़ाई हो जाने पर आसिम अपनी दोस्त के सपोर्ट में दिखाई दिए। अब आने वाले शो में यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है क्या बिग बॉस के घर हिमांशी और आसिम की दोस्ती प्यार में बदलती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।