‘शार्क टैंक इंडिया’ एक ऐसा शो है जिसने बेहद कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया। अलग कांसेप्ट होने के चलते इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं, इस शो के पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनपर नाम पर कंट्रोवर्सी हो जाती है तो कभी कुछ। वहीं, अब उनसे जुड़ा एक अजीब- सा किस्सा पता चला है।
शार्क टैंक इंडिया से मशहूर हुए अशनीर ग्रोवर सेकंड सीजन का हिस्सा भले ही ना हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार एक्टिव हैं। इसी बीच हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर ने कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में छा गया। आप भी जब ये सुनेंगे तो आपको भी हैरानी होगी।
दरअसल, खुद अशनीर ने ये खुलासा किया है कि मौनी रॉय की बिकिनी फोटो लाइक करना उनके लिए कैसे बड़ी मुसीबत बन गया था। जिसकी वजह से उन्हें मौनी के साथ-साथ कई और एक्ट्रेसेज को भी अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो करना पड़ा। आपको बता दें, अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर ने अमृता राव और आरजे अनमोल के यूट्यूब शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। इस दौरान अशनीर ग्रोवर ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी से काफी डर लगता है।
एक घटना को याद करते हुए अशनीर ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा डरता हूं, एक दिन मैंने मौनी रॉय की तस्वीर लाइक की थी। मैं इंस्टाग्राम पर सिर्फ 60 के करीब लोगों को फॉलो करता हूं। उनमें से एक मौनी रॉय भी थीं। मौनी ने एक दिन एक बिकिनी फोटो डाली और मुझे वो पसंद आई और मैंने लाइक कर दी।’
अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, ‘मैं जब घर आया, तो माधुरी गुस्से में बैठी हुई थी। मुझे नहीं पता था कि मैंने क्या किया है। मैंने सोचा मैंने तो कुछ भी नहीं किया।’ तो अशनीर पर अपना गुस्सा जताते हुए उनकी पत्नी ने कहा, ‘बात ये नहीं थी कि तुमने लाइक किया, बल्कि उनकी बिकिनी फोटो को ही क्यों तुमने लाइक किया।’ हालांकि, इस पूरे किस्से के बाद अशनीर ग्रोवर ने मौनी रॉय को तो इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने 15 से 20 और लोगों को भी इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। जिसमें सोनम बाजवा और दिशा पाटनी का नाम भी शामिल है।