एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली ने मई में कोलकाता में शादी की थी शादी के बाद दोनों फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रूपाली के साथ अपनी वैकेशन की तस्वीर शेयर की है रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिलहाल सिंगापुर में घूम रहे हैं।
सामने इस तस्वीर पर कई लोग फिदा हो गए हैं और आशीष की इस तस्वीर की काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘यह बहुत क्यूट तस्वीर है सर’ वही एक अन्य ने लिखा है- ‘इस खूबसूरत कपल को भगवान आशीर्वाद दे’, तो एक-दूसरे उसने कहा खूबसूरत कपल खूबसूरत कैप्चर।
बता दे, पिछले महीने आशीष ने कोलकाता में प्राइवेट सेरेमनी कर रुपाली से शादी की और यह उनकी दूसरी शादी है। शादी के लिए आशीष ने वाइटकलर का एक आउटफिट पहना था तो वहीं रूपाली ने इस दिन के लिए वाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी।
रुपाली से पहले आशीष ने राजौरी बऊआ से शादी की थी उन दोनों का तलाक साल 2022 में हो गया था। इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अर्थ है साल 2022 से ही यह दोनों अलग रह रहे हैं तो वही मई के महीने साल 2023 में आशीष अपनी दूसरी पत्नी रूपाली के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया पर भी आशीष को खूब ट्रोल किया जा रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने बताया था मैं बुड्ढा-खूसट जैसे कई और भद्दे शब्द सोशल मीडिया पर अपने बारे में पढ़ता हूं। दिलचस्प बात यह है कि बुड्ढा जैसे शब्द जो भी कह रहे हैं वो खुद एक समय में इस उम्र में आएंगे और साथ ही वह लोग उनका भी अपमान कर रहे हैं जो हमसे बड़े हैं।