शादी के बाद हनीमून मना रहे Ashish Vidyarthi को दूसरी शादी के बाद मिल रहा है ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद हनीमून मना रहे Ashish Vidyarthi को दूसरी शादी के बाद मिल रहा है ऐसा रिएक्शन

एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली ने मई में कोलकाता में शादी की थी शादी के बाद

एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली ने मई में कोलकाता में शादी की थी शादी के बाद दोनों फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रूपाली के साथ अपनी वैकेशन की तस्वीर शेयर की है  रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिलहाल सिंगापुर में घूम रहे हैं।
1686891671 346461879 988032852224138 4899935697988607123 n
सामने इस तस्वीर पर कई लोग फिदा हो गए हैं और आशीष की इस तस्वीर की काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘यह बहुत क्यूट तस्वीर है सर’ वही एक अन्य ने लिखा है-  ‘इस खूबसूरत कपल को भगवान आशीर्वाद दे’, तो एक-दूसरे उसने कहा खूबसूरत कपल खूबसूरत कैप्चर।

बता दे, पिछले महीने आशीष ने कोलकाता में प्राइवेट सेरेमनी कर रुपाली से शादी की और यह उनकी दूसरी शादी है। शादी के लिए आशीष ने वाइटकलर का एक आउटफिट पहना था तो वहीं रूपाली ने इस दिन के लिए वाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी।
1686891682 screenshot 1
1686891689 screenshot 2
रुपाली से पहले आशीष ने राजौरी बऊआ से शादी की थी उन दोनों का तलाक साल 2022 में हो गया था। इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अर्थ है साल 2022 से ही यह दोनों अलग रह रहे हैं तो वही मई के महीने साल 2023 में आशीष अपनी दूसरी पत्नी रूपाली के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
1686891698 343227363 1517035305770566 3668785544423193233 n
57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया पर भी आशीष को खूब ट्रोल किया जा रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने बताया था मैं बुड्ढा-खूसट जैसे कई और भद्दे शब्द सोशल मीडिया पर अपने बारे में पढ़ता हूं। दिलचस्प बात यह है कि बुड्ढा जैसे शब्द जो भी कह रहे हैं वो खुद एक समय में इस उम्र में आएंगे और साथ ही वह लोग उनका भी अपमान कर रहे हैं जो हमसे बड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।