Asha Negi ने बिना कपड़े पहने ही कर डाली ब्रेकफास्ट की डिमांड, फोटो देख भड़क उठे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asha Negi ने बिना कपड़े पहने ही कर डाली ब्रेकफास्ट की डिमांड, फोटो देख भड़क उठे लोग

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस

पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी लंबे टाइम से टीवी की दुनिया से दूर हैं। मगर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आशा अक्सर अपने डांस वीडियोज और ट्रेवलिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं हालांकि इस बार आशा ने अपने नए अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया है। आशा की टॉपलेस तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। 
1682155210 330639388 3291902261124655 4063377319744446433 n
आशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके बोल्ड फोटोशूट की झलक देखने को मिल रही है। आशा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें टॉपलेस होकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस बेड पर सिर्फ चादर लपेटे पोज देती दिखाई दे रही हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आशा ने कैप्शन में लिखा, “बेड पर एक ब्रेकफास्ट मैं भी दिसर्व करती हूं।” अपनी इन तस्वीरों की वजह एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

जहां आशा का ये लुक उनके सेलेब्स फ्रेंड्स को पसंद आया है। वहीं, आशा का बोल्ड अवतार सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया है। आशा की पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। अपनी टॉपलेस फोटोज की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल होना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा-मच्छर बहुत है कुछ ढंग का पहन लो, दूसरे यूजर ने लिखा -तुम्हांरे साथ बेड में ब्रेकफ़ास्ट और कौन कर रहा है, अन्य यूजर ने लिखा जिद मत करो प्लीज कपड़े पहन लो।’
1682155396 whatsapp image 2023 04 22 at 14.52.53
1682155402 whatsapp image 2023 04 22 at 14.52.40
1682155407 whatsapp image 2023 04 22 at 14.52.31
1682155414 whatsapp image 2023 04 22 at 14.52.20
आशा नेगी ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में पूर्वी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो में ऋत्विक धनजानी ने भी अहम रोल निभाया था। शो के दौरान दोनों लीड एक्टर्स को असल जिंदगी में भी प्यार हो गया था। सालों तक आशा और ऋत्विक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। इनकी जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद थी। मगर करीब दो साल पहले दोनों के ब्रेकअप ने सभी को हैरान कर दिया था। अब दोनों अकेले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
1682155272 ्े
गौरतलब है कि हाल ही में आशा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 12 साल पूरे किये हैं। इस मौके पर उन्होंने एक नोट शेयर किया था जिसमें अपनी इस जर्नी में लोगों का शुक्रियादा किया था। हालांकि फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करता देखना चाहते हैं। पवित्र रिश्ता के बाद से आशा किसी सीरियल में नजर आई हैं बस सोशल मीडिया के जरिए वो अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।