आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकांउट हुआ हैक, ठीक होने पर इंस्टाग्राम टीम को कहा शुक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकांउट हुआ हैक, ठीक होने पर इंस्टाग्राम टीम को कहा शुक्रिया

अब हैकर्स के निशाने पर बॉलीवुड की लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले का सोशल मीडिया अकाउंट आया है। हाल

बॉलीवुड स्टार्स कुछ दिनों से एक कंप्लेंट कर रहे है की उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स लगातार हैक किये जा रहे है। कई दिनों से यही खबरे आ रही है की हमारे चहिते स्टार्स के इंस्टा अकाउंट हैक हो गए। अब दुबारा ऐसे ही एक खबर सामने आई है। अब हैकर्स के निशाने पर बॉलीवुड की लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले का सोशल मीडिया अकाउंट आया है। हाल ही में आशा भोसले का इंस्टाग्रम अकांउट हैक हो गया था।
1609844574 69581798 1393356830828872 4218381371068224267 n
हालांकि कुछ ही घंटों के बाद अकांउट फिर से चालू भी हो गया। सिंगर को अपने अकांउट पर कॉपी राइट के उल्लंघन का मैसेज मिला था, जिसके बाद उनका अकांउट हैक हो गया। 
1609844657 119048985 239154167432498 1875967235383346201 n
उन्होंने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर ट्वीट कर अपने फैंस से कहा कि उनकी प्रोफाइल से कोई भी मैसेज प्राप्त हो तो उसका जवाब ना दें। 
1609844642 screenshot 3
अकांउट चालू होने के बाद आशा भोसले ने ट्विटर पर ट्वीट कर इंस्टाग्राम टीम को धन्यावाद करते हुए लिखा, इंस्टाग्राम टीम तुरंत कार्रवाई और शादनार सहयोग के लिए धन्यवाद, मेरा अकांउट मुझे वापस मिल गया है। इसके लिए आपका धन्यवाद।
1609844614 screenshot 2
आपको बता दें कि हाल ही में उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान, विक्रांत मैसी और कोरियोग्राफर फराह खान के सोशल मीडिया अकांउट भी हैक होने की खबरें सामने आई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।