लता दीदी को याद कर इमोशनल हुई आशा भोसले, बचपन अनसीन तस्वीर साझा कर लिखा ये संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लता दीदी को याद कर इमोशनल हुई आशा भोसले, बचपन अनसीन तस्वीर साझा कर लिखा ये संदेश

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को अपने जीवन की अंतिम सांस ली। ऐसे में स्वर

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को अपने जीवन की अंतिम सांस ली। ऐसे में स्वर कोकिला के निधन के साथ एक खूबसूरत युग का अंत हो गया है। लता मंगेशकर तो इस दुनिया से रुख्सत हो गईं, मगर उनकी यादें हमेशा हम सभी के साथ रहेंगी। हर को दीदी के इस दुनिया से अलविदा कहने से दुखी हैं और उन्हें नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है। इस दौरान लता मंगेशकर की बहन और मशहूर सिंगर आशा भोसले ने भी लता दीदी को खास अंदाज में याद किया।
1644216280 1
आशा भोसले ने किया स्पेशल पोस्ट शेयर  
लता मंगेशकर के निधन के बाद आशा भोसले ने लता दीदी को खास अंदाज में याद किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर पोस्ट की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं। दोनों ही सिंगर इस तस्वीर में बहुत मासूम लग रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में आशा भोसले ने लिखा- बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन… 
 लता दीदी और आशा भोसले की बचपन की ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें इस कठिन वक्त में मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं। यूजर्स  लता मंगेशकर को दिल से याद कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा- हम सब आपके साथ हैं मैम। लता जी हम सब के दिलों में हैं और हमेशा रहेंगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यादें…यही तो हैं, जो बस साथ रह जाती हैं…बहुत सुंदर।
1644216329 2
 
वैसे इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब हम सबके बीच में नहीं रहीं। मगर जिंदगी का सच यह है कि लता जी केवल एक थीं, उनके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा। वहीं भले ही लता मंगेशकर इस दुनिया में अब नहीं रही हो, पर लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।