ऐश ने तलाक का असली सच कबूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश ने तलाक का असली सच कबूला

NULL

कई दिनों से एश्वर्या राय और अभीषेक की तलाक की खबरे जोरो शोरों चर्चो पर हैं लेकिन आज हम अपनी खबर से ये साबित करने जा रहे है।आपको याद होगा की साल 2016 में अभीषेक का एक इंटरव्यू आया था।

aish600

जिसमे उन्होंने अपनी पत्नी एश्वर्या के बारे में कहा था की उन्होंने मुझसे इसलिए शादी नहीं की में अमिताभ का बेटा हूँ बल्कि उन्होंने इसलिए की थी क्युको वो मुझसे बेहद प्यार करती है और मेरा दिल भी सिर्फ उनके लिए ही धरकता है।

aish6001

अब बात करते है साल 2016 की जिसमे ऐश ने भी अभिषेक की बहुत तारीफ करते हुए कहा वो मुझसे बहुत प्यार करते है और अब बात करते है साल 2017 की दोनों ने अबनी साल गिरह बेहत ख़ुशी पुर्बक मनाई इसके साथ साथ दोनों को कई बात एक साथ स्पॉट भी किया गया।

aish6002

जिसमे दो एक साथ हाथो में हाथ डाले हे नज़र आये थे तो दोस्तों ऐसे में ये साबित होता है । इन पर मीडिया फालतू की रिपोर्ट बना राही है ऐसा नहीं हो सकता की ये एक दुसरे को तलाक दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।