Elon Musk को खास अंदाज में Kangana Ranaut ने दी बधाई, Twitter पर मीम्स शेयर कर यूजर्स करने लगे ये डिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elon Musk को खास अंदाज में Kangana Ranaut ने दी बधाई, Twitter पर मीम्स शेयर कर यूजर्स करने लगे ये डिमांड

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बनने पर खुशी जाहिर की

सोशल मीडिया पर जब
से यह खबर आई है कि
टेस्ला के सीईओ
एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं तभी से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्वीटर पर
ट्रेंड कर रही हैं। अदाकारा के फैंस जमकर उनके अकाउंट को बहाल करने की डिमांड कर
रहे है। वहीं जहां एलन मस्क के ट्विटर के नए मालिक बनने पर अभिनेत्री के फैंस में
खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस बात से काफी खुश हैं।

Elon Musk Takes Over Twitter: Live Updates - The New York Times

दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल का
हेडलाइन शेयर करते हुए ताली वाले कई इमोजी शेयर किये हैं। इसकी हेडलाइन में लिखा
है
, एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक हैं और पराग अग्रवाल सहित उच्च
पदों पर आसीन कई लोगों को हटा गया है। कंगना ने अपने ही अंदाज में एलन मस्क को
ट्वीटर मालिक बनने पर बधाई दी है।

Kangana Ranaut 'Sulks When Mediocrity is Applauded Shamelessly', is This  Another Dig at Bollywood?

इसी के साथ कंगना ने कुछ फैंस के स्क्रीनशॉट्स भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा
किए है। पहली स्टोरी में जो स्क्रीनशॉट है उसमें लिखा है कि “अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि आपका ट्विटर अकाउंट भी जल्द ही
बहाल हो जाएगा कंगना रनौत।” इसी के साथ
उन्होंने प्रोटेक्ट फ्री स्पीचस्टिकर भी जोड़ा है।

1667028443 kangana 22

1667028451 313185479 1055843358444953 8802039249267891198 n

1667028466 313035133 471923251703510 826888858048717489 n

1667028479 312958800 201056905650759 3245026438263948840 n

अदाकारा ने अपनी दूसरी स्टोरी पर जो स्क्रीनशॉट लगाया है उसमें फैन ने लिखा, कृपया कंगना रनौत का अकाउंट बहाल करें, इसे ट्विटर के एक स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था।
थैंक यू।
अपनी इस स्टोरी को शेयर करते हुए कंगना ने
लिखा,
हाहा मिस माई ट्वीटर फ्रेंड्स इसी तरह ट्वीटर
पर भी कंगना के एलन मस्क को बधाई देने की बात पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की
बातें बना रहे हैं।

1667029528 screenshot 2

1667029536 screenshot 3

1667029544 screenshot 5

1667029555 screenshot 4

1667029564 screenshot 6

1667029572 fgir9rfayaiawa5

ट्वीटर पर कुछ लोगों ने एलन से कंगना की सिफारिश करते हुए लिखा है- अब तो मैडम
का ट्विटर अकाउंट लौटा दो। एक अन्य ने लिखा है- अब ट्विटर पर कंगना की ग्रैंड
एंट्री का इंतजार है। कई यूजर्स इस पर मजेदार मीम्स बनाकर एलन मस्क से कंगना रनौत
के ट्वीटर अकाउंट को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।