सोशल मीडिया पर जब
से यह खबर आई है कि टेस्ला के सीईओ
एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं तभी से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्वीटर पर
ट्रेंड कर रही हैं। अदाकारा के फैंस जमकर उनके अकाउंट को बहाल करने की डिमांड कर
रहे है। वहीं जहां एलन मस्क के ट्विटर के नए मालिक बनने पर अभिनेत्री के फैंस में
खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस बात से काफी खुश हैं।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल का
हेडलाइन शेयर करते हुए ताली वाले कई इमोजी शेयर किये हैं। इसकी हेडलाइन में लिखा
है, एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक हैं और पराग अग्रवाल सहित उच्च
पदों पर आसीन कई लोगों को हटा गया है। कंगना ने अपने ही अंदाज में एलन मस्क को
ट्वीटर मालिक बनने पर बधाई दी है।
इसी के साथ कंगना ने कुछ फैंस के स्क्रीनशॉट्स भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा
किए है। पहली स्टोरी में जो स्क्रीनशॉट है उसमें लिखा है कि “अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि आपका ट्विटर अकाउंट भी जल्द ही
बहाल हो जाएगा कंगना रनौत।” इसी के साथ उन्होंने ‘प्रोटेक्ट फ्री स्पीच‘ स्टिकर भी जोड़ा है।
अदाकारा ने अपनी दूसरी स्टोरी पर जो स्क्रीनशॉट लगाया है उसमें फैन ने लिखा, ” कृपया कंगना रनौत का अकाउंट बहाल करें, इसे ट्विटर के एक स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था।
थैंक यू।” अपनी इस स्टोरी को शेयर करते हुए कंगना ने
लिखा, ‘हाहा मिस माई ट्वीटर फ्रेंड्स’। इसी तरह ट्वीटर
पर भी कंगना के एलन मस्क को बधाई देने की बात पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की
बातें बना रहे हैं।
ट्वीटर पर कुछ लोगों ने एलन से कंगना की सिफारिश करते हुए लिखा है- अब तो मैडम
का ट्विटर अकाउंट लौटा दो। एक अन्य ने लिखा है- अब ट्विटर पर कंगना की ग्रैंड
एंट्री का इंतजार है। कई यूजर्स इस पर मजेदार मीम्स बनाकर एलन मस्क से कंगना रनौत
के ट्वीटर अकाउंट को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।