आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की सिबलिंग्स संग तस्वीर, शाहरुख के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की सिबलिंग्स संग तस्वीर, शाहरुख के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां

हाल ही में आर्यन ने अपने भाई और बहन संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख
के बेटे आर्यन पिछले साल खूब सुर्खियों में रहे। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद
आर्यन लाइमलाइट में बने रहे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से आर्यन सोशल मीडिया से दूर
ही रहे। हाल ही में आर्यन ने अपने भाई और बहन संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को
शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इन तस्वीरों की ही चर्चा हो रही है। इसी
बीच किंग खान ने भी आर्यन की फोटो पर कमेंट कर उसे टॉक ऑफ द टॉउन बना दिया है।

टॉक ऑफ द टॉउन है आर्यन की
तस्वीर

Know how Shah Rukh Khan's life changed after the birth of Aryan Khan |  Filmfare.com

पिछले कुछ महीनों से शाहरुख
के बेटे आर्यन सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इसके साथ ही आर्यन को बाहर भी कम
मौकों पर ही स्पाट किया गया। अब काफी समय बाद आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर
सोशल मीडिया की दूनिया में तहलकी मचा दिया है। आर्यन ने अपने भाई अबराम और बहन
सुहाना संग दो तस्वीरों को शेयर किया है। फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस
के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेव्स भी आर्यन की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे
हैं। 

Aryan Khan breaks year-long Instagram hiatus, posts pics with Suhana, AbRam  | Bollywood - Hindustan Times

आर्यन की बहन सुहाना खान ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा, मुझे क्राप करने के लिए
धन्यवाद..लव यू
। वहीं, इस तस्वीर पर शाहरुख खान ने भी कमेंट किया। जिसकी वजह से अब ये तस्वीर
टॉक ऑफ द टॉउन बना हुआ है। शाहरुख ने कमेंट करते हुए लिखा कि

ये सारी तस्वीरें मेरे पास क्यों नहीं हैं..अब मुझे भी दे
दो।
शाहरुख के कमेंट का आर्यन ने मजेदार रिप्लाइ करते हुए लिखा कि, अगली बार भेज
दूंगा..जो कि कुछ सालों में मुमकिन होगा

1661232445 301192613 2016790951853406 3566320136769894159 n

इन तस्वीरों में आर्यन ऑलिव ग्रीन रंग की टीशर्ट और जैकेट, जींस में दिख रहे हैं तो दूसरी ओर सुहाना और
अबराम का लुक भी जबरदस्त है। दूसरी तस्वीर में अबराम और आर्यन का ब्रोमांस तो
देखते ही बन रहा है। बता दें कि पिछले साल मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में
NCB ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। हालांकि लंबे
कोर्ट कचहरी के चक्कर के बाद आर्यन को इस केस से बरी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।