Aryan Khan ने शुरू किया अपना नया प्रोजेक्ट, तो यूँ माँ Gauri Khan और बहन Suhana ने बढ़ाया उनका हौसला! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aryan Khan ने शुरू किया अपना नया प्रोजेक्ट, तो यूँ माँ Gauri Khan और बहन Suhana ने बढ़ाया उनका हौसला!

आर्यन खान ने हाल ही में अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसमे वह एक एड शूट कर

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट खबरों के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन, इस बार वजह कुछ और ही बतायी जा रही है। जैसा कि आप जानते हैं आर्यन ने अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। जिसमें वो खुद अपने ही पापा शाहरुख खान को डायरेक्ट करते दिखेंगे। 
1682406665 aryan
ये उनके बकेयी बेहद बड़ी बात होगी की पहले तो वह अपने ही फर्स्ट प्रोजेक्ट में अपने पापा को डायरेक्ट करेंगे और साथ ही पहली बार में ही वह बॉलीवुड के इतने बड़े एक्टर संग काम करने की शुरुआत करने वाले हैं। अब हाल ही में सेट से आर्यन की कुछ फोटो भी सामने आई है, जो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। 

आर्यन की बहन सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो को शेयर किया है। जैसा कि इस तस्वीर में आर्यन का इंटेंस लुक लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है। तो बीते दिन सुहाना के साथ-साथ उनके पापा शाहरुख ने भी आर्यन के जरिए डायरेक्ट किए जाने वाले ब्रांड के एड का टीजर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया था। बता दें कि आर्यन ने एक्टिंग ना चुनकर डायरेक्शन से अपना करियर शुरू करने का प्लान किया है। जिसमे सभी उनकी इस कोशिश और काम को देखने के लिए बेकरार हैं। 
देखें सुहाना का पोस्ट
1682406859 untitled project (4)
वहीं, बीते दिन शाहरुख खान ने भी अपने बेटे की इस पहली कोशिश पर उनके डायरेक्शन में बन रहे ऐड की एक झलक साझा की थी। बता दें इस एड शूट के लिए शाहरुख और गौरी ने अपने बेटे को काफी सपोर्ट किया है। अब सोशल मीडिया पर फैंस का साथ-साथ सितारे भी आर्यन को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन ने इस “lifestyle luxury collective” ब्रांड को पिछले साल लॉन्च किया था।
1682406893 ani 20230424232607
आपको बता दें कि आर्यन का ये एड आज पूरा रिलीज किया जाएगा। जिसकी जानकारी शाहरुख खान ने टीजर रिलीज के साथ ही दे दी थी। आर्यन खान शाहरुख के बेटे हैं। ऐसे में एक्टर के लिए अपने बेटे के डायरेक्शन में काम करना काफी प्राउड की बात है। आर्यन के डायरेक्शन में बन रहे एड को देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।