Aryan Khan ने अपने पिता ShahRukh Khan को कैमरे के सामने दिया आर्डर, बेटे के इशारों पर किंग खान ने की एक्टिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aryan Khan ने अपने पिता ShahRukh Khan को कैमरे के सामने दिया आर्डर, बेटे के इशारों पर किंग खान ने की एक्टिंग

बॉलीवुड के शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल आर्यन

बॉलीवुड के शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल आर्यन अब अपने पैरों पर खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां आर्यन अपने करियर पर जमकर फोकस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अपने बेटे का मार्गदर्शन बनकर शाहरुख हर वो कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो शायद सिर्फ एक पिता ही अपने बेटे के लिए कर सकता हैं। दरअसल ऐसी बातें हम इसलिए कर रहे है, क्यों की इंटरनेट पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। जहां शाहरुख और आर्यन की बॉन्डिंग देख लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हैं। 
1682407738 70185267 126764501997385 8481539992267737925 n
दरअसल आर्यन खान इन दिनों अपनी एक एड फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में आर्यन खान की इस एड फिल्म का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद अब आर्यन खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ही। इस तस्वीर को आर्यन खान के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर में आर्यन खान डायरेक्टर वाला कैमरा हैंडल करते हुए दिखाई दिए।
1682407777 318190321 636591051548981 7632729501134464597 n
बता दे की आर्यन के कातिलाना लुक पर उनके फैंस मर-मिटने तक को तैयार रहते हैं। जहां इंटरनेट पर आर्यन की एक फोटो अपलोड करते के साथ फैंस उसपर भारी तादाद में अपना रिएक्शन देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अब आर्यन की डायरेक्ट करते हुए यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसको खूब शेयर और कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। 
1682407792 308111321 1042111333194913 1549506194676143347 n
बता दे की आर्यन खान के डेब्यू का उनके फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। साल 2022 में खबर आई थी शाहरुख खान के बेटे बतौर राइटर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस से जुड़ी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी। आर्यन खान ने भी एक तस्वीर शेयर शेयर की थी, 
1682407804 306541739 645914020131772 7774298661483766124 n
जिसमें वो खाली रजिस्टर लिए हुए दिखाई दिए थे। लेकिन राइटर से पहले आर्यन खान एक डायरेक्टर के तौर पर सबके सामने आ गए। वही आर्यन खान की अब ये डायरेक्ट करती हुई तस्वीर इंटरनेट पर जमकर तहलका मचाती हुई नजर आ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।