Aryan Khan हैं पापा शाहरुख की तरह ही नेक दिल, ऐसे की भिखारी बच्चे की मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aryan Khan हैं पापा शाहरुख की तरह ही नेक दिल, ऐसे की भिखारी बच्चे की मदद

सुपरस्टार शााहरूख खान के बेटे Aryan Khan आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। भले ही आर्यन

सुपरस्टार शााहरूख खान के बेटे Aryan Khan आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। भले ही आर्यन विदेश में पढ़ाई जरूर कर रहें हो। लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छे तरह से आता है। बता दें 5 अगस्त को फ्रेंडशिपडे डे के मौके पर आर्यन दोस्तों के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित एक होटल में पहुंचे।

srk aryan 1

यहां Aryan Khan के अलावा कई और भी स्टार के बच्चे शमिल थे। श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर,संजय कपूर की बेटी शानाया कपूर,सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान साहित कई और भी स्टार किड्स यहां पर जश्न में शमिल थे।

Aryan Khan 0191

गौरबतलब है कि जब इतने सारे सितारे एक ही वेन्यू पर मौजूद हो तो फैंस और मीडिया का इक्ट्ठा  होना लाजमी भी था। जैसे ही ये सेलेब्स वेन्यू से बाहर निकल रहे थे वहां पर मौजूद एक गरीब बच्चे ने इनसे पैसे मांगती हुई दिखाई दी।

Aryan Khan 0192

शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने भी किया पापा की तरह यह काम

शाहरुख खान की दरियादिली के बारे में लोग वाकिफ है लेकिन किंग खान की तरह उनके बेटे Aryan Khan भी नेक दिल है।आर्यन का भी यही रूप कल दिखा। जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तुलना उनके पापा शाहरुख से कर रहा है।

9 1533555149 1

दरअसल पिछले साल शाहरुख का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो एक भिखारी की मदद करते दिखाई दिए थे। वैसे तो शाहरुख कई एनजीओ और संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन रोड पर चलते हुए भी कोई उनसे मदद की गुहार करे तो वो पीछे नहीं हटते।

Shah Rukh Khan Aryan Khan Beggar 2018 8 6 12 42 40 thumbnail

अब अपने पिता शाहरुख की तरह ही Aryan Khan ने भी कुछ ऐसा ही किया है। आर्यन कल जब अपनी कार में बठने जा रहे है तभी एक गरीब बच्ची आकर उनसे मदद मांगने लगी तो वो मना नहीं कर पाए। देखिए ये वीडियो।

 

https://instagram.com/p/BmINEZdgwws/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी इस फे्रंडशिप डे सेलिबे्रशन का हिस्सा बनीं। इस खास मौके पर खुशी ने फ्लोरल टॉप और डेनिम में देखी गई।

Khushi Kapoor 9121

वेन्यू से बाहर निकलते समय वही गरीब बच्ची खुशी कपूर से भी पैसे मांगने लगी तो खुशी ने उन्हें पैसे नहीं दिए। जबकि खुशी ने उस बच्ची को देख का स्माइल पास की।

https://instagram.com/p/BmILuBEHNd5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।