Arti Singh Wedding: एक्ट्रेस ने साझा की फैंस के संग अनदेखी तस्वीरें, इंटरनेट पर छाया उनका ब्राइडल लुक Arti Singh Wedding: The Actress Shared Unseen Pictures With Fans, Her Bridal Look Went Viral On The Internet
Girl in a jacket

Arti Singh Wedding: एक्ट्रेस ने साझा की फैंस के संग अनदेखी तस्वीरें, इंटरनेट पर छाया उनका ब्राइडल लुक

आरती सिंह आखिकार दुल्हन बन ही गईं जी हां एक्ट्रेस कई मौकों पर बता चुकी हैं कि उन्हें शादी करने का कितना शौक था। 25 अप्रैल को आरती दीपक चौहान की दुल्हन बन गईं। आरती ने हालही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरों को साझा किया है एक्ट्रेस आरती सिंह टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं बता दें आरती सिंह बिग बॉस के घर में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं लाल रंग के सुर्ख जोड़े में आरती किसी परी से कम नहीं लग रही हैं इन दिनों जहां हर दुल्हन पेस्टल रंग के लहंगे में नजर आती है वहीं आरती सिंह पेस्टल ट्रेंड को तोड़ती नजर आईं। लाल रंग के लहंगे में वे बेहद हसीन लग रही है सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। आरती सिंह बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की लाडली बहन हैं

image 324791 2 image 4084853 1 image 6856304 1 image 6819899 2image 7162216 1 image 3070233 1109602476 3 109602477 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।