Arti Singh Sharma: शादी के बाद देसी लुक में जाना है ऑफिस, आरती सिंह से लें साड़ी के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arti singh sharma: शादी के बाद देसी लुक में जाना है ऑफिस, आरती सिंह से लें साड़ी के आइडिया

451101723184452915790541092313497710244273636n

शादी के बाद ऑफिस जॉइन करना है और एथनिक लुक में जाना चाहती हैं तो आरती सिंह की तरह अपनी वार्डरोब में आप मैटेलिक साड़ी शामिल कर सकती हैं

442493968184452917080541095216489192139010256n

इस तरह की साड़ी ऑफिस में स्टनिंग और क्लासी लुक देने में हेल्प करेगी

467503142184697579380541091893874354631151520n

न्यूली वेड्स गर्ल्स के ऑफिस लुक के लिए आरती सिंह की ये साड़ी भी परफेक्ट लुक देगी

467551270184697579290541092812014112652374713n

एक्ट्रेस ने ब्लैक और सिल्वर स्ट्रिप वाली साड़ी पहनी है जो काफी लाइट वेट भी है, इसलिए कैरी करने में कंफर्टेबल रहेगी

27287954410936878080927368444604005308731673n

आरती सिंह ने सिल्क फैब्रिक की पोल्का डॉट पिंक कलर की साड़ी पहनी है और लुक को सिंपल रखा है

2727039114451175739474438448766290082195815n

एक्ट्रेस ने ब्लश मेकअप किया है और माथे पर प्लेन बिंदी के साथ ही मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है, इस तरह का लुक ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेगा

455399150184513130560541098540327745853686089n

शादी के बाद ऑफिस के लिए साड़ी की बात करें तो आरती सिंह की इस साड़ी से भी आइडिया लिया जा सकता है

455857518184513130920541094153159202397071213n

एक्ट्रेस ने ब्लैक नेट की साड़ी पहनी है, जिस पर मैचिंग एंब्रॉयडरी की गई है, आप किसी भी कलर की इस तरह की साड़ी पहनी सकती हैं

466982656184690269880541094667778312261494792n

इस वक्त ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक काफी पसंद किया जा रहा है, नई-नई शादी हुई है तो फैमिली फंक्शन से लेकर ऑफिस लुक तक के लिए इस तरह की साड़ी खरीदी जा सकती है

467032298184690270480541093621324436515541088n

एक्ट्रेस आरती सिंह की साड़ी से कलर का आइडिया ले सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।