गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- गेहूं के साथ घुन भी पिसता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- गेहूं के साथ घुन भी पिसता है

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और कॉमेडी के सफल कलाकार कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले दिनों से कुछ भी

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और कॉमेडी के सफल कलाकार कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले दिनों से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। आलम यह है मामा- भांजे के रिश्ते में दिन पर दिन और ज्यादा खटास बढ़ती जा रहे हैं और दोनों एक दूसरे के लिए  काफी बयानबाजी कर चुके हैं। हाल ही में इस मामले पर अब कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह सामने आई हैं और उनका कहना है कृष्णा के साथ गोविंदा  के संबंध खराब होने के बाद उसका असर उनके और मामा  के संबंधों पर भी पड़ा है।
1632558709 9
क्या बोलीं आरती सिंह?
अपने एक हालिया इंटरव्यू में आरती ने बताया गोविंदा ने कृष्णा के अलावा उनसे भी सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। ये बात गोविंदा पर निर्भर करता है कि वह कृष्णा को माफ करते हैं या नहीं। 
1632558747 7
  
आरती अपनी इस बातचीत में बोलीं,  गेंहू के साथ घुन भी पिस जाता है। उनके बीच जो भी कुछ हुआ उसका असर मुझ पर भी पड़ रहा है। चीची मामा और उनकी फैमिली अब मुझसे भी बात नहीं करती  है। दोनों लोगों ने ही एक-दूसरे के बारे में खूब बोला, मगर आखिरकार हम परिवार हैं। मैं सिर्फ उम्मीद ही कर सकती हूं कि यह मामला सुलझ जाए और पहले की तरह सबकुछ ठीक हो जाए। मैंने कृष्णा से इस बारे में बात की थी। अब मामा के ऊपर है कि वह उन्हें माफ कर दें।
1632559007 11
गौरतलब है, गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते में साल 2016 से खटपट चल रही। दरअसल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट किया था। तब यह माना गया कि कश्मीरा ने ये ट्वीट गोविंदा के को लेकर किया। जिसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा को यह बात काफी बुरी लगी। इसके बाद जब कश्मीरा के बेटे बीमार पड़े थे तब गोविंदा और सुनीता उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तब ये आपसी विवाद और ज्यादा बढ़ गया।
1632559076 13
इसके बाद जब कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और सुनीता पहुंचे तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। यह बात सुनीता को बिलकुल पसंद नहीं आई। वहीं पिछले दिनों यह विवाद फिर से सामने आ गया जब एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में गोविंदा पहुंचे और कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म नहीं किया। 
1632559100 14
फिर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, अब कृष्णा अभिषेक से उनके संबंध पहले जैसे कभी नहीं हो पाएंगे और वह जिंदगी में कभी उनका चेहरा भी नहीं देखना चाहती। हालांकि इसके बाद भी कृष्णा अभिषेक ने उम्मीद जताई कि उनके संबंध अपने मामा-मामी से पहले जैसे हो जाएंगे।
1632559054 12
वहीं बीते दिनों सुनीता और कश्मीर के बीच भी जुबानी जंग हुई। दरअसल मीडिया से बात करते हुए कश्मीरा ने पूछा था कि कौन है सुनीता? फिर कश्मीरा के इस बयान से खफा होकर सुनीता ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो बुरी बहू है। घर में हालात तब खराब होते हैं जब हम बुरी बहू को घर में लेकर आते हैं। 
1632559198 15
खैर, फैंस सिर्फ यही चाहते हैं कि जल्द ही कृष्णा और गोविंदा की फैमिली के बीच सब कुछ ठीक होकर सब कुछ पहले जैसा हो जाए। ताकि जब भी गोविंदा कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनकर आये तब कृष्णा सेट से दूर नहीं हो।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।