बिग बॉस से पहले भी खूब विवाद कर चुकी अर्शी खान, पब्लिसिटी के लिए सब कुछ किया है ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस से पहले भी खूब विवाद कर चुकी अर्शी खान, पब्लिसिटी के लिए सब कुछ किया है !

NULL

इन दिनों बिग बॉस में अगर किसी कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा आवाज सुनाई देती है तो वो है अर्शी खान। दर्शकों के बीच इनकी छवि एक बेहद गर्म दिमाग और बात बात पर झगड़ने वाली महिला की बनती जा रही है। मामला चाहे जुबैर से उलझने का हो , या हिना खान से और या फिर सपना चौधरी के साथ , ये लड़ाई के लिए सामने वाले को उकसाने में कभी पीछे नहीं रहती।

3 224अगर आपको लगता है की ये बिग बॉस में आने के बाद इस तरह की हो गयी है तो आपका अंदाजा बिलकुल गलत है क्योंकि विवादों में रहनी की आदत आर्शी खान के अंदर पहले से है। मामला चाहे जैसा भी रहा भो अपनी पर्सनल लाइफ को विवादस्पद बनाना अर्शी खान को हमेशा पसंद रहा है।

4 204सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और बयानों को लेकर भी आर्शी खान काफी बाद विवादों में फंस चुकी है। आपको बता दें अर्शी का अफेयर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ था। अर्शी के मुताबिक दोनों एक ऐसे रिलेशन में थे जिनके बीच हर तरह का संबंध था। अर्शी ने शाहिद के लिए अपने ब्रेस्ट पर उनकी तस्वीरें भी लगाई थीं।

5 134इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों के गुस्से का शिकार भी आर्शी को खूब होना पड़ा था। आर्शी का जन्म मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था पर अपनी टीनएज लाइफ से ये मुंबई में रह रही हैं।

1 460हालिया विवादों की बात की जाए तो आर्शी खान ने बिग बॉस के पिछले सीजन के कंटेस्टेंट स्वामी ओम पर कई बड़े आरोप लगाये थे। अर्शी ने भोजपुरी प्रोड्यूसर को थप्पड़ मार दिया था। इसकी वजह अर्शी ने बताया था कि वो प्रोड्यूसर ने अर्शी के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने की बात कहकर फिल्म में काम देने को कहा था।

2 294सबसे बड़ा विवाद जो उन्हें लेकर रहा वो था ये की एक मैच के दौरान अर्शी ने एक ऐलान किया था कि अगर शाहिद उस मैच में शतक लगा लिये तो वो फ्रंट के कपड़े उतार देंगी। लेकिन ऐसा नही हो पाया और अर्शी भारत की टीम के लिए बैकलेस हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।