'बिग बॉस 14' से बाहर आते ही अर्शी खान की खुली किस्मत, वेब सीरीज की दुनिया में रखा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बिग बॉस 14’ से बाहर आते ही अर्शी खान की खुली किस्मत, वेब सीरीज की दुनिया में रखा कदम

‘बिग बॉस 14’ में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली अर्शी खान की शो से बाहर आने के बाद

बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर एंट्री करने वाली अर्शी खान की शो से बाहर आने के बाद पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में आने के लिए कहा है। इसके अलावा, घर से निकलने के बाद कई तरह के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। खबर है कि अर्शी सीरियल जोधा अकबर फेम रवि भाटिया के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। 
1616825824 arshi khan first house in mumbai
इस प्रोजेक्ट को अनिरुद्ध कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रोजेक्ट से सूत्र का कहना है, “‘बिग बॉस 14’ में एंट्री करने से पहले अर्शी खान ने प्रोजेक्ट के लिए शूट किया था, लेकिन ‘बिग बॉस’ के ऑफर के बाद उन्होंने शूट को छोड़ दिया था। ‘बिग बॉस’ से बाहर होने के बाद उन्होंने शूटिंग को दोबारा शुरू किया और शूटिंग पूरी कर रही हैं।” सूत्र ने ये भी कहा, ‘मेकर्स ने एक्टर रवि भाटिया को लीड रोल में लिया है। वह युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर हैं। वह अर्शी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे’। 
1616825846 arshi khan bigg boss 14
वहीं, अर्शी खान ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘रवि और प्रोडक्शन के साथ शूटिंग करना… एक महान अवसर था। रवि प्रतिभाशाली हैं और बहुत ही सज्जन इंसान हैं। इस में मैं एक ग्लैमरस रोल निभा रही हूं’।  दूसरी ओर रवि भाटिया ने कहा, ‘अर्शी के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया। वह एक अच्छी लड़की हैं। मेरी ऑडियंस मुझे देखना पसंद करती हैं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।