एयरपोर्ट में शॉक्ड रह गईं अर्शी खान, सेल्फी लेने आया फैन ने सबके सामने कर दिया एक्ट्रेस को किश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट में शॉक्ड रह गईं अर्शी खान, सेल्फी लेने आया फैन ने सबके सामने कर दिया एक्ट्रेस को किश

एक फैन उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट करता है। अर्शी उनके साथ सेल्फी क्लिक कराती है। सेल्फी के बाद

बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वालीं अर्शी खान के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हो गया कि एक्ट्रेस घबरा गईं। दरअसल, अर्शी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स आता है और अर्शी से सेल्फी क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करता है। 
 अर्शी भी मान जाती हैं और सेल्फी क्लिक करती हैं, लेकिन सेल्फी क्लिक करने के बाद वह शख्स अर्शी का हाथ पकड़ता है और उनके हाथ पर किस कर देता है। अर्शी शख्स की इस हरकत से घबरा जाती हैं और फिर पीछे चली जाती हैं। फोटोग्राफर अर्शी से पूछते हैं, ये क्या हो गया है मैडम?
1618912744 arshi khan first house in mumbai
अर्शी तब भी शॉक्ड सिचुएशन में होती हैं और फिर कहती हैं, चलो-चलो अब यहां से। अर्शी उस वक्त यकीन ही नहीं कर पा रही थीं उनके साथ हुआ क्या। अर्शी के इस वीडियो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। 
1618912755 1903511144 arshi khan mumbai airport fan kiss filmibeat
अर्शी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसमें वह सीरियल ‘जोधा अकबर’ फेम रवि भाटिया के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि राखी सावंत की तरह ही अर्शी खान भी टीवी पर अपना स्वयंवर रखेंगी।  दरअसल, जिस चैनल पर अर्शी का स्वयंवर होगा उन्हें ऐसी चेहरे की तलाश थी जो शो को अच्छी टीआरपी दे सके और अर्शी खान जिस शो में हो उस शो की टीआरपी ना बढ़े ऐसा कैसे हो सकता है। इसी वजह से मेकर्स ने फाइनल किया कि वह टीवी पर अर्शी का स्वयंवर रखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।