बिग बॉस से निकल कर अर्शी खान ने मारा लम्बा हाथ, बाहुबली के साथ करेंगे ये बड़ी फिल्म ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस से निकल कर अर्शी खान ने मारा लम्बा हाथ, बाहुबली के साथ करेंगे ये बड़ी फिल्म !

NULL

बिग बॉस खत्म हो चुका है और शिल्पा शिंदे इस सीजन की विनर अभी बन गयी है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट पार्टी करके एन्जॉय भी कर चुके है और इन्हे इंतजार है की बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब इन्हे इंडस्ट्री से क्या रिस्पांस मिलता है।

arshi khanतो आपको बता दें इस मौके में बड़ा चौका लगाया है ‘अर्शी खान‘ ने। जी हाँ बिग बॉस से इन्होने लोकप्रियता की ऐसी ऊंचाइयां पायी है किइनके पास नाम की कमी तो पहले भी नहीं थी पर अब इन्हे काम भी खूब मिल रहा है।

arshi khanबिग बॉस खत्म होने के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी तो कुछ अभी भी काम ढूंढ रहे हैं। इस बार के बिग बॉस ने कॉमनर्स को अच्छा प्लैटफॉर्म दिया है। अब ये आम से खास आदमी बन गए हैं।

https://twitter.com/ArshiKOfficial/status/954315177356349440

अगर अर्शी खान की बता की जाये तो बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को एक बड़े बजट की फिल्म ऑफर हुई है। ये और कोई नहीं बल्कि आवाम की फेवरेट अर्शी खान हैं। अर्शी को बाहुबली फेम प्रभास के साथ एक फिल्म मिल गई है।

arshi khanजिसके जानकारी इन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की।अर्शी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अर्शी ने अपने ट्वीट में सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स चैनल को धन्यवाद बोला है।

arshi khanफिल्म में अर्शी का क्या रोल होगा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इतना जरूर है की अर्शी ने कामयाबी की तरफ कदम तो बढ़ा ही दिए है। साथ ही कई रियलिटी शो से भी उन्हें ऑफर आ रहे है।

arshi khanअर्शी खान एक कॉमनर के तौर पर बिग बॉस में पहुंची थी पर अब वो स्टार बन चुकी है। ख़बरों के मुताबिक जल्द ही वो खतरों के खिलाडी के आने वाले सीजन में भी दिखाई दे सकती है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।