सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं अर्शी खान और सपना चौधरी,जानिए किसने किसको जमकर धोया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं अर्शी खान और सपना चौधरी,जानिए किसने किसको जमकर धोया

NULL

बिग बॉस में सलमान खान ने सुल्तानी अखाड़े के बारे में घर के सदस्यों को बताया। इस खेल को खेलने के लिए सबसे पहले अर्शी खान और सपना चौधरी आमने-सामने आए। पहले राउंड में दोनों के घर के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा सीटियां हासिल करनी थीं। इस राउंड में सभी ने अर्शी से ज्यादा सपना के लिए सीटी बजाईं।

1 499

जिसकी वजह से खान हार गईं। इसके बाद अगले राउंड में दोनों को हेटर्स दिए गए। जिसमें उन्हें एक दूसरे को कीचड़ में गिराना था। इस राउंड में अर्शी ने अपनी सारी एनर्जी सपना को गिराने में लगा दी वहीं सपना काफी स्मार्ट तरीके से खुद को बचाया। जहां सपना के साथ उन्हें दंगल में मुंह की खानी पड़ी थी । वहीं शिल्पा से वह जीत गईं। शिल्पा और अर्शी के बीच 4 राउंड हुए। पहले राउंड में शिल्पा जीतीं और बाकी के 3 राउंड में अर्शी ने बाजी मारी ।

1 500

सलमान खान भी दोनों की फाइट को खूब एंजॉय करते नजर आए । बीते हफ्ते से इन दोनों कंटेस्टेंट के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है । एक्टिविटी एरिया में हुए इस टास्क से दोनों को अपनी फ्रस्टेशन को बाहर निकालने का मौका मिला । बता दें, दोनों के बीच झगड़े की असली वजह कैप्टेनसी टास्क है। दरअसल, यह बाजी राजा-रानी वाले टास्क के दौरान पलटी ।

1 501

जहां शिल्पा के टास्क हारने के बाद अर्शी कैप्टन की दावेदार बनी थीं । लेकिन शिल्पा ने कहा कि वह उन्हें वोट नहीं देंगी क्योंकि वे कैप्टन बनने के लायक नहीं हैं । इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई । अर्शी ने शिल्पा को पागल औरत कहा । इसी के बाद से दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई । वीकेंड के वार एपिसोड में अर्शी ने शिल्पा पर फ्लिप करने का आरोप लगाया।

1 502

कहा कि ये लड़ाईयां प्लान करती हैं और प्रियांक को घर से बाहर निकालने के लिए इन्होंने लड़ाई कोरियोग्राफ की थी। शिल्पा शिंदे ने भी अर्शी को कटघरे में खड़ा किया । उन्होंने कहा कि अर्शी को बात करने की तमीज नहीं हैं । वह घर में झगड़े कराती हैं । अर्शी खान जब से शो में आईं हैं किसी ना किसी के निशाने पर रही हैं ।

1 503

उनकी घर में हिना खान, विकास गुप्ता, सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे से लड़ाई हो चुकी है। जिसके बाद अर्शी ने दावा किया कि चौधरी ने चीटिंग की है। इसपर सलमान ने कहा कि अर्शी को ऐसा क्यों लग रहा है जबकि सपना ने स्मार्ट तरीके से गेम खेला है।

1 522

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।