25 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी जॉब की तलाश में अरशद वारसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

25 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी जॉब की तलाश में अरशद वारसी

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी उन कलाकारों में से एक रहे हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने

मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट ने 1996 में तेरे मेरे सपने से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 25 सालों के इस करियर में अरशद ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं, एक इंटरव्यू के दौरा उन्होंने बताया कि 1993 की फिल्म रानी चोरों का राजा के एक गाने में कोरियोग्राफर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टर कदम रखा। तब से उनके इस सफर में कई मुशकिलें भी आईं तो कई चीजे अच्छी भी हुईं। 
1638862855 arshad
अब फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद अरशद वारसी ने अपने करियर को लेकर हैरान कर देने वाली कही है। उनका मानना है कि बॉलीवुड में 25 साल बिताने के बाद भी वह आज भी काम की तलाश में हैं। अरशद वारसी ने कहा –  इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। बॉलीवुड में 25 साल का सफर पूरा करने पर अरशद वारसी ने कहा है कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता है कि वह इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक पाएंगे। अरशद वारसी ने कहा, मैं हैरान और खुश हूं कि मैंने 25 साल पूरे कर लिए हैं।
 अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे लगता नहीं था कि मैं 25 साल तक टिक पाउंगा इधर। कितना डर लगता था जब मैं अपने सभी साथियों को एक के बाद एक गायब होते देखता था। मुझे हमेशा लगता था कि अब अगला नंबर मेरा है। मैं अपना डेब्यू करते वक्त डर गया था क्योंकि मैंने पहले कभी अभिनय नहीं किया था। मैं फिल्म करने से बहुत डरता था। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं कोई फिल्म न करूं। मैं उन दुर्लभ नस्लों में से एक हूं जिन्होंने फिल्म से बाहर निकलने की पूरी कोशिश की। क्योंकि मैं असफलता से बहुत डरता था।’
1638862873 e4860906 5597 11ec 997e 74ec8c0ca0c9 1638717812690
हर कोई कहता था कि ‘ये बेचारा हीरो बनने आया था इधर’। बुरे दौर से गुजरने से लेकर बिना रुके काम करने तक, मैंने यहां सब देखा है। में उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझपर विशवास बनाए रखा। लगता है आगे बहुत कुछ होने वाला है, 25 साल से इंडस्ट्री में होने के बाद भी में आज नौकरी की तलाश में हूं। जैसे जैसे लोग मुझे एक अभिनेता के रूप में जानने लग गए मुझे खुशी होती गई। और अब में गर्व से कह सकता हूं कि में अपना काम जानता हूं। अब मुझे पूरा विशवास हैं अब ऐसा नहीं सोचता की तुक्का लग गया। अब लगता है मेरे अंदर टेलेंट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।