Zareen Khan के खिलाफ निकला अरेस्ट वॉरेंट, मीडिया में सफाई देती फिर रहीं हैं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zareen Khan के खिलाफ निकला अरेस्ट वॉरेंट, मीडिया में सफाई देती फिर रहीं हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान एक बड़ी मुसीबत में फस्ती हुई नज़र आ रही हैं। जी हां सलमान की co-actress के ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद से एक्ट्रेस जगह जगह सफाई देती फिर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ज़रीन खान के खिलाफ कोलकाता के एक कोर्ट ने रविवार 17 सितंबर को अर्रेस्ट वररेंट जारी किया है। ज़रीन पर धोका धड़ी का केस दर्ज हुआ है। बात करीब 5 साल पुरानी है। दरअसल 2018 में एक्ट्रेस के ऊपर धोका धड़ी का केस फाइल किया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारीयों ने चार्जशीट भी दायर की थी लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से ना तो कोई बयान आया ना ही ज़मानत के लिए कोई अपील की गयी और ना ही कोर्ट पे पेशी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अदालत में गैरहाज़िरी देखते हुए उनके लिए अर्रेस्ट वररेंट निकाल दिया और अब जब इस बात की भनक ज़रीन को लगी है तो वो इस पर बोलीं कि ‘मै खुद भी हैरान हूं। ‘

1695034320 image 1445156

बात 2018 के दुर्गापूजा की हैं। दरअसल दुर्गापूजा इवेंट के आयोजकों ने ज़रीन को इवेंट पर परफॉर्म करने के लिए ऑप्पोइंट किया था लेकिन इवेंट में आयोजक इंतज़ार करते रह गए पर न तो ज़रीन आई न उनके तरफ से कोई इनफार्मेशन organisers को दी गयी। जिसके बाद आयोजकों ने ज़रीन और उनके मैनेजर पर फ्रॉड का केस फाइल कर दिया। उन्हें पूछताछ के लिए भी जब बुलाया गया तो वो नहीं आयीं। 

1695034338 zareen khan salman khan

जिसके बाद उनकी तरफ से बयान आया कि organisers ने एक्ट्रेस को गलत जानकारी दी थी कि इवेंट में बंगाल की मुख्यमंत्री ‘ममता बनर्जी’ और काफी बड़े बड़े पॉलिटिशियन भी मौजूद होंगे,पर बाद में उनकी टीम को पता चला कि इवेंट काफी छोटे स्टर पर कराया जा रहा है। टीम का कहना था कि फ्लाइट्स और रुकने की भी व्यवस्था organisers द्वारा नहीं कराइ गयी थी जिसके बाद  ज़रीन की टीम ने इवेंट में ना जाने का फैसला किया। 

1695034455 untitled project

इस न्यूज़ के बहार आने के बाद ज़रीन ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा  ‘मुझे भरोसा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकीलों से संपर्क में हूं। मैं इस मामले की जानकारी आपको बाद में पूरी तरह से बता पाऊंगी। इस मामले में अभी आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।