Sapna Chaudhary के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में हरियाणवी डांसर की बढ़ी मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sapna Chaudhary के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में हरियाणवी डांसर की बढ़ी मुश्किलें

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। सपना के किसी भी इंवेंट में लोगों की

मशहूर हरियाणवी डांसर
 सपना चौधरी की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सपना के किसी भी इंवेंट में लोगों की जबरजस्त भीड़ देखने को मिलती है। साल 2018 में ऐसे ही एक इंवेंट में सपना चौधरी को परफॉर्म करना था, जिसमें न पहुंचने के कारण अब सपना की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

1661229937 277897008 647656462991738 4124883250807585170 n

एक इंवेंट में न पहुंचना
सपना को इस कदर मंहगा पड़ा गया कि अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट तक जारी हो गया है।
यह मामला यूं तो 4 साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी की मुश्किलें
बढ़ने वाली है। दरअसल,
13 अक्टूबर 2018 स्मृति उपवन में शाम 3 से 10 बजे तक सपना को एक डांस प्रोग्राम में परफॉर्म करना था, जिसमें सपना नहीं आईं। इस
प्रोग्राम का हर एक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से
300 रुपये में बेचा गया था।

1661229949 277821448 3147367662166703 9127866020489791480 n

 इस इंवेंट की
सारी तैयारियां भी की जा चुकी थी, लेकिन इंवेंट वाले दिन सपना चौधरी मौके पर ही
नहीं पहुंची। इस मामले में लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट
जारी किया है। डांसर सपना चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्हें एडवांस भुगतान किया
गया लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस डांस कार्यक्रम को रद्द कर दिया और यहां तक कि टिकट
लेने वालों को पैसे तक वापस नहीं किए गए। 4 साल पुराने मामले में अब सपना के खिलाफ
एफआईआर तक दर्ज करा दी गई है।


1661229959 274583540 676797883755299 1465858715562860612 n

इससे पहले भी लखनऊ
की अदालत की ओर से नवंबर
2021 में सपना के
खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है, लेकिन
उस वक्त उन्हें
जमानत मिल गई थी।
इस मामले में अब
दोबारा सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सपना को हाल ही में अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन
 सपना
के कोर्ट न पहुंचने के कारण अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया
है, जिसके बाद अब एक बार फिर से सपना चौधरी की दिक्कतें बढ़ने वाली है।

1661229974 264739299 648660289626323 1033510354875827237 n

 बता दे कि सब-इंस्पेक्टर
फिरोज खान ने इस मामले पर 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर
दर्ज कराई थी। इस मामले में न सिर्फ सपना चौधरी बल्कि उस कार्यक्रम के कई आयोजकों के
खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सपना के इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचने और लोगों को उनके पैसे भी नहीं
लौटाए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद अब सपना चौधरी समेत
कार्यक्रम के तमाम आयोजकों पर एफआईआर दर्ज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।