- ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देकने को मिल रही है।
- बीती रात के एपिसोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहां Armaan Malik और कृतिका मलिक को Payal Malik के उनसे अलग होने के फैसले के बारे में बताया गया
अरमान मलिक ने पायल संग तलाक पर किया रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक को बताया गया कि पायल मलिक उनसे अलग होने के बारे में सोच रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह पायल या कृतिका में से किसे चुनेंगे तो अरमान ने जवाब दिया, ‘भगवान भी नीचे आ जाएगा तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि एक बार जब वह और कृतिका बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे तो हर कोई उन्हें और पायल को साथ में देखने वाले हैं। आगे अरमान ने जवाब दिया,’यह रिश्ता सच्चा है और इसमें कोई धोखा नहीं है।’ अरमान, कृतिका और पायल मलिक की शादी भी इन दिनों खूब चर्चा में है और कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
पायल-अरमान के तलाक पर कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन
अरमान पर नेशनल टेलीविजन पर बहुविवाह को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया। इसका जवाब देते हुए अरमान ने तर्क दिया कि उनका जीवन एक खुली किताब है और उनमें अपनी शादी को स्वीकार करने का साहस है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो इसी स्थिति में हैं। अरमान ने बताया कि उनकी पत्नियां उनके रिश्ते से खुश हैं इसलिए उन्हें दुनिया की परवाह नहीं है। वहीं इसके बार बिग बॉस हाउस में भी अरमान की शादी को लेकर तरह-तरह की बाते करते हुए कंटेस्टेंट्स ने पूछा क्या सच में तलाक होगा। अरमान कहते हैं कि, ‘मैंने दोनों एक जैसा प्यार करता हूं।’ ये बात सुन कुछ लोग हंस देते हैं तो कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।
Media Press Conference Promo
Press ne puche tikhe sawaal Armaan ke polygamy rishte pe #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/mozybsPA9j
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 28, 2024
कृतिका मलिक को मिला सौतन का टैग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, सना मकबूल और नैजी से बात करते हुए अरमान ने कहा कि उन्हें पायल पर पूरा भरोसा है और वे कभी अलग नहीं होंगे। कृतिका मलिक ने पायल मलिक पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर भी बात की और कहा,’मैं पिछले 7 सालों से ये कमेंट सुन रही हूं।’ रणवीर शौरी से बात करते हुए अरमान ने पायल और कृतिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि हम तीनों एक-दूसरे को समझते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह नॉमिनेट होकर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर से बाहर जाना चाहते हैं और उन्हें ट्रॉफी नहीं चाहिए। बाद में देखा गया कि कृतिका अकेले बैठकर रोती हैं।