बेटे को पीलिया होने के बाद अब Armaan Malik की वाइफ के मुंह से निकला खून, अफरा-तफरी में पायल को कराया एडमिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे को पीलिया होने के बाद अब Armaan Malik की वाइफ के मुंह से निकला खून, अफरा-तफरी में पायल को कराया एडमिट

हाल ही में फेमस युट्यूबर अरमान मालिक की पत्नी पायल मालिक ने जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया जिसके

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया। जिसमें उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग के ज़रिये उनसे मिलवाया भी था। डिलीवरी के बाद से ही पायल की तबीयत ठीक नहीं थी। 
1683093905 343918433 188787814043617 5624330884506679380 n
पहले तो उनके बेटे अयान को भी पीलिया हो गया था। और अब जैसे उनकी परेशानिया थमने का ही नाम ना ले रही हो कि अब पायल की तबीयत भी ज्यादा बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा पड़ा। 
पायल के मुंह से निकला खून
1683094003 screenshot 3
अरमान मलिक व्लॉग्स के जरिए अपनी फैमिली से जुड़े सभी अपडेट्स शेयर फैंस संग शेयर करते रहते हैं। लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की थी। जिसमे यूट्यूबर की वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पायल की तबीयत बहुत खराब होती है। फिर वह रोने भी लगती है। अरमान के पूछने पर वह कहती हैं कि उन्हें पूरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा हैं। अरमान उन्हें कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए कहते हैं। 
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं पायल
1683094065 screenshot 4
फिर पायल की घर में ही ड्रिप लगती है। बाद में पायल को कफ में खून आता है, जिसके बाद पूरा परिवार घबरा जाता है। पायल भी फूट-फूटकर रोने लगती है. पायल को डर सताने लगता है कि कहीं उसे कुछ हो न जाए। हालांकि, अरमान उन्हें हिम्मत देते हैं और अस्पताल लेकर जाते हैं। हॉस्पिटल में पता चलता है कि पायल के बीपी लो है। इसके बाद पायल का CT स्कैन भी हुआ।
आखिर पायल को हुई क्या बीमारी

रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने कहा कि पायल के लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन आया है। पायल को कई दिनों से खांसी आ रही है और ब्लड भी आया है, जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराना पड़ेगा। पहले डॉक्टर उन्हें दवाइयों से ठीक करेंगे और अगर इससे ब्लड रुक जाता है तो वह उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे। डॉक्टर का कहना है कि अगर पायल की हालत नहीं सुधरी तो दिक्कत बढ़ जाएगी। अरमान ने बताया कि पायल की हालत क्रिटिकल है। पायल भी इससे काफी डरी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।