फेमस युट्यूबर, अरमान मलिक खुद में ही एक बहुत बड़ी सनसनी हैं और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर उनके फैंस देखने को मिलते हैं। बता दें एक्टर के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, वही यूट्यूब पर एक्टर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते है। अपनी दो पत्नियों, पायल और कृतिका और एक बेटे, चिरायु मलिक के साथ अरमान खुशी से रह रहे है। पायल और कृतिका प्रेगनेंट हैं, और अब, कुछ समय पहले, YouTuber ने अपनी दूसरी पत्नी के बच्चे की जन्म की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया।
जहां अरमान ने बीते दिनो पहले अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पत्नियों के मैटरनिटी फोटोशूट की अट्रैक्टिव फोटोस पोस्ट कीं और पिता बनने की खबर की घोषणा की। वही तस्वीरों के साथ, अरमान ने खुलासा किया कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। वही पहली बार माँ बनकर कृतिका काफी खुश है।
ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर अरमान मालिक की तरफ से एक और व्लॉग सामने आया है जिसमे अरमान मालिक की पहली पत्नी पायल मालिक ने बताया है कि वो लोग न्यू बोर्न बेबी का फेस कब दिखाने वाले है इसके साथ ही इस व्लॉग में उन्होंने कृतिका के बच्चे का नाम भी बताया है।
बता दे अरमान मालिक की दूसरी बीवी कृतिका ने 6 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था इस बात की पुष्टि इन्होने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए शेयर करते हुए दी थी। वही एक और सामने आये व्लॉग में उन्होंने बताया है कि उनका बाय बिल्कुल ठीक है वही इस व्लॉग में उन्हें अपने न्यू बेबी बॉय का नाम ‘जैद मलिक’ बुलाते हुए देखा गया।
इससे इस बात का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरमान अपने बच्चे का नाम ‘जैद मलिक’ रखने वाले है। अरमान इस व्लॉग में कहते है कि उनका जैद मलिक बहुत रो रहा था और पायल ने उसे एक मिनट में चुप करा दिया. अरमान ने बेबी को चुप कराने का जिम्मा पायल को दे दिया।
बता दे वीडियो की शरुवात में पायल कहती है कमेंट के जरिये लोग उनसे उनके बेबी का चेहरा दिखने के लिए कह रहे है वही कई लोगो का ये भी कहना है कि बेबी का फेस 6 या 40 दिनों बाद दिखाना चाहिए तो वही कुछ लोगो का कहना है जब जच्चा-बच्चा ठीक हो जाए बच्चे का चेहरा तब दिखाओ। अब इस बात से पायल काफी कंफ्यूज है कि उन्हें बच्चे का चेहरा कब दिखाना चाहिए?
वही उन्होंने कहा कुछ दिनो बाद वो बच्चे का चेहरा दिखाएंगे वही दूसरी और अरमान ने खा पूरे रीती-रिवाज होने के बाद वो लोग बच्चे का चेहरा दिखाएंगे। अब देखना होगा ये कपल अपने बच्चे का चेहरा लोगो को कब दिखता है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।