Youtuber Arman Malik ने खोला नया जिम, एक महीने की फीस के लिए बेचनी पड़ जाएगी अपनी कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Youtuber Arman Malik ने खोला नया जिम, एक महीने की फीस के लिए बेचनी पड़ जाएगी अपनी कार

हाल ही में, अरमान ने एक नया जिम शुरू किया है, जिसकी फीस आपके होश उड़ा देगी। दरअसल

यूट्यूब की दुनिया में अरमान मालिक आना माना नाम है आए दिन अरमान अपने फैंस को लगातार अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते है। फ़िलहाल इन सब से हटकर अरमान मालिक पापा बने है वही इस खुशी की सारी जानकारी अरमान अपने व्लॉग के जरिए देते नजर आते है। 
1681287200 whatsapp image 2023 04 12 at 13.42.54
हाल ही में, अरमान ने एक नया जिम शुरू किया है, जिसकी फीस आपके होश उड़ा देगी। दरअसल अरमान मालिक ने अपने घर की छत पर एक जिम शरू किया है। वही दूसरे बेटे जैद की छठी पर अरमान ने जिम की ओपनिंग की है। इस व्लॉग में अरमान ने दिखाया कि उनके जिम में सारी मशीने है। वही इस दौरान उन्होंने अपने जिम की फीस भी बताई है।  
1681287211 whatsapp image 2023 04 12 at 13.42.54 (1)
अरमान मालिक के जिम की फीस जानकर सभी के होश उड़ा दिए।  जब पायल से पूछा गया कि जिम की फीस कितनी है तो उन्होंने कहा कि वह सोच रहे हैं कि इसकी फीस 1 लाख रुपये रखेंगे, ट्रेनिंग अरमान देंगे और डाइट का जिम्मा उनका होगा। इसके बाद अरमान मालिक ने कहा कि जिम में दो सेशन दिए जाएंगे जिसमे पैर हेड एक लाख रुपए फीस है। इसमे 10-10 मिनट का कार्डिओ जिसके बाद बटन दबाकर आपको खुद एक्सरसाइज करना है।

बता दे, अरमान मालिक की दूसरी बीवी कृतिका ने 6 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था इस बात की पुष्टि इन्होने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए शेयर करते हुए दी थी। वही एक और सामने आये व्लॉग में उन्होंने बताया है कि उनका बाय बिल्कुल ठीक है वही इस व्लॉग में उन्हें अपने न्यू बेबी बॉय का नाम ‘जैद मलिक’ बुलाते हुए देखा गया।
1681286652 337709910 262479799568198 6843192633789473766 n
लेकिन इन सबके बीच बड़ी बात ये है लगातार अपने फैंस से ट्रोल हो रहे अरमान ने चुप्पी छोड़ी है जिसके बाद अरमान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि- वह सभी धर्मों को एक समान मानते हैं।
1681287241 339524566 901064324482096 753675468032913050 n
हिन्दू और मुस्लिम सभी भाई है लोगों को इस बात से परेशानी हो रही है कि मैं अपने बच्चे का नाम जैद क्यों रखा? लेकिन मैं अपने आने वाले दोनों बच्चो के नाम हिन्दू धर्म पर रखने वाला हूँ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।