Armaan Malik ने कर ली चौथी शादी! लोग बोले- बंदा कहां जाकर रुकेगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Armaan Malik ने कर ली चौथी शादी! लोग बोले- बंदा कहां जाकर रुकेगा?

payalmalik531729448358348318774888528460938731848543 2

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने पायल और कृतिका मलिक से पहले भी दो शादी की थी। पायल और कृतिका उनकी दूसरी और तीसरी बीवी है।

kritikamalik91729452704348322420167371976345502584580 2

अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर हैं। वो आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौरते रहते हैं।

kritikamalik91729452704348322420147238677445502584580 2

हाल ही में उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक ने उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी।

armaanmalik9172953027034838748781793358368554808830

अब इसी बीच एक बार फिर से उनकी चौथी शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। दरअसल, उनके बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरमान मलिक के साथ नाचते गाते नजर आ रही थी।

armaanmalik9172948431034834893312294378228554808830 1

इस दौरान लक्ष्य के हाथ में लगी हुई मेहंदी नजर आई, जिसमें उन्होंने अरमान मलिक का रियल नेम संदीप लिखवाया हुआ था। ये ही नहीं बल्कि दोनों ने साथ में करवा चौथ की फोटोज भी क्लिक करवाई, जिसमें लक्ष्य श्रंगार किए हुए नजर आईं।

armaanmalik9172953027034838748776423834958554808830

यूजर्स ने उनकी इन फोटोज को देखकर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए। बता दें कि लोग ऐसा अनुमान लगा रहे है कि बिग बॉस के बाद से अरमान मलिक को दो शादियां करने पर खूब ताने मिले हैं, इसलिए वो इसे सामने नहीं ला रहे हैं।

armaanmalik9172948431034834893309441280598554808830 1

यूजर्स का मानना है ऐसा लग रहा है कि यूट्यूबर सही वक्त आने पर ये सब रिवील करेंगे।

armaanmalik9172953027034838748779109411088554808830

उनकी इन फोटोज पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है कि बंदा कहां जाकर रुकेगा? दूसरे यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- आपका घर हेटर्स से नहीं बल्कि 3 पत्नियों से चलता है। तीसरे ने लिखा- शेम ऑन लक्ष्य।

armaanmalik9172953027034838748776425701008554808830

आपको बताते चलें कि लक्ष्य मलिक फैमिली के साथ पिछले तीन सालों से रह रही हैं। वो तीन महीने पहले भी मांग में सिंदूर और चूड़ा पहने दिखी थीं। तब उन्होंने कहा था कि मैं कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।