Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika का बेटा हुआ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, घर में आया खुशियों का माहौल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika का बेटा हुआ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, घर में आया खुशियों का माहौल

पायल ने बताया आज उनके घर में तूबा और अयान का हवन भी है और सारे बच्चे हवन

यूटुबर और एक्टर यूट्यूब अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है अरमान मलिक अब चार चार बच्चों के पिता बन चुके हैं उनका हमेशा से ही सपना था कि उनके घर में चार नन्हे मेहमान आए जिसका खुलासा खुद अपने ब्लॉग के जरिए किया था उनका यह सपना पूरा हो ही गया है।
1684318698 342263823 777880303641178 4458206464282454706 n
बता दे अरमान मलिक शुरू से ही 4 बच्चों के पिता बनना चाहते थे अब आखिरकार अरमान का यह सपना पूरा हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था और अब उनकी पहली पत्नी पायल ने 2 बच्चों को जन्म दिया है एक बेटा और एक बेटी।

दरअसल कृतिका का बेटा जैद बीते दिनों काफी बीमार था और उसे पीलिया हो गया था जिसके बाद जैद को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था। हलाकि जैद  अब थोड़ा ठीक है। पायल मालिक ने अपने नए व्लॉग ने इस इनफार्मेशन को फैंस के साथ शेयर किया है। पायल ने ये भी बताया कि उसका इलाज अब घर से ही चलेगा। 
1684318766 343414536 6104925252906647 8735546450927081618 n
पायल ने आगे बताया आज उनके घर में  तूबा और अयान का हवन भी है और सारे बच्चे हवन में आज बैठेंगे। इसके बाद पायल और अरमान जैद को गोद में उठाए खुश नजर आते है। फिर इस व्लॉग में पायल दिखाती है कि जैद का कैनुला लगाने की वजह से हाथ सूज गया था। सामने आए इस व्लॉग में पायल और कृतिका पैसों लगी चुन्नी पहने नजर आ रही है। 
1684318776 345860447 1038423423803311 5192556562452553494 n
बता दे, अरमान मालिक के घर में फ़िलहाल ख़ुशी का माहौल है। सभी घर वाले चीकू के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। जिसके बाद व्लॉग में सभी घरवाले मिलकर विधि-विधान से पूजा करते है और सभी मिलकर आरती करते हैं। फिर सभी तीनो बच्चो के साथ खेलते नजर आते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।