यूटुबर और एक्टर यूट्यूब अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है अरमान मलिक अब चार चार बच्चों के पिता बन चुके हैं उनका हमेशा से ही सपना था कि उनके घर में चार नन्हे मेहमान आए जिसका खुलासा खुद अपने ब्लॉग के जरिए किया था उनका यह सपना पूरा हो ही गया है।
बता दे अरमान मलिक शुरू से ही 4 बच्चों के पिता बनना चाहते थे अब आखिरकार अरमान का यह सपना पूरा हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था और अब उनकी पहली पत्नी पायल ने 2 बच्चों को जन्म दिया है एक बेटा और एक बेटी।
दरअसल कृतिका का बेटा जैद बीते दिनों काफी बीमार था और उसे पीलिया हो गया था जिसके बाद जैद को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था। हलाकि जैद अब थोड़ा ठीक है। पायल मालिक ने अपने नए व्लॉग ने इस इनफार्मेशन को फैंस के साथ शेयर किया है। पायल ने ये भी बताया कि उसका इलाज अब घर से ही चलेगा।
पायल ने आगे बताया आज उनके घर में तूबा और अयान का हवन भी है और सारे बच्चे हवन में आज बैठेंगे। इसके बाद पायल और अरमान जैद को गोद में उठाए खुश नजर आते है। फिर इस व्लॉग में पायल दिखाती है कि जैद का कैनुला लगाने की वजह से हाथ सूज गया था। सामने आए इस व्लॉग में पायल और कृतिका पैसों लगी चुन्नी पहने नजर आ रही है।
बता दे, अरमान मालिक के घर में फ़िलहाल ख़ुशी का माहौल है। सभी घर वाले चीकू के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। जिसके बाद व्लॉग में सभी घरवाले मिलकर विधि-विधान से पूजा करते है और सभी मिलकर आरती करते हैं। फिर सभी तीनो बच्चो के साथ खेलते नजर आते है।