Armaan-Aashna Wedding Pic: गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Armaan-Aashna Wedding Pic: गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक

4709380069914304328024942917689566057175756n

सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है, अब न्यूली वेड कपल की वेडिंग तस्वीरें भी सामने आ गई हैं

4724445446267353400324791732057875858208357n

अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी दुल्हन पर खूब प्यार लुटाया है, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘तू ही मेरा घर लिखा है. ‘

47180772313767881901536964640212959414899106n

अपनी शादी में अरमान पिंक कलर की शेरवानी में जंच रहे थे, उन्होंने मैचिंग की पगड़ी पहनी थी

47247659010309097723958747618116814295083351n

वहीं अरमान की दुल्हन आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था जिस पर उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा पेयर किया था, आशना दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लग रही थीं

47246530412319332212044742677863882655179855n

इस तस्वीर में कपल एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं

4715968339085758144012646542833295554979618n

इस तस्वीर में दुलहन कोई रस्म निभाते हुए नजर आ रहे हैं, तस्वीर में दुल्हन आशना अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं

47247659010309097723958747618116814295083351n

इस तस्वीर मे दुल्हन आशना अपने दूल्हे अरमान के लिए कुछ पढ़ती हुई नजर आ रही हैं, वहीं अरमान मलिक हंसते दिख रहे हैं

4724445446267353400324791732057875858208357n

अरमान और आशना श्रॉफ की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं, फैंस और तमाम सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।