अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के गोदभराई फंक्शन में शामिल हुई दोनों बेटियां , फिर कुछ ऐसा था माहौल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के गोदभराई फंक्शन में शामिल हुई दोनों बेटियां , फिर कुछ ऐसा था माहौल

अर्जुन रामपाल ने हाल ही में गैब्रिएला के लिए काफी शानदार बेबी शावर रखा और आपको जानकार बेहद

मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या जैसे लोग भले ही हमेशा से खुशहाल और पारम्परिक परिवारों का नजारा पेश करते आये हो पर असल जिंदगी में परिवारों के अंदर बहुत से मुश्किलात होते है जो लोगों को झेलने पड़ते है।  लेकिन जब बात बॉलीवुड सितारों की आती है तो आपको बहुत से ऐसे उदाहरण मिल जायेगे जहाँ मुश्किल हालात में इन सेलेब्स ने काफी समझदारी से काम किया है।    
1558944166 1
हाल ही में, अर्जुन रामपाल ने अपनी 19 साल की शादी तोड़ते हुए अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक के लिए आवेदन किया और दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ डेटिंग शुरू कर दी और कुछ ही समय में इस नए कपल ने घोषणा की कि वे एक बच्चा चाहते हैं। 
1558944184 2
अर्जुन रामपाल ने हाल ही में गैब्रिएला के लिए काफी शानदार बेबी शावर रखा और आपको जानकार बेहद हैरानी होगी की इस बेबी शावर फंक्शन में अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां शामिल हुई और इस फंक्शन को काफी एन्जॉय किया। 
1558944196 3
आपको बता दे पहली शादी से अर्जुन रामपाल की दो बेटियां है महिका और माइरा। दोनों बेटियां बेबी शेवर फंक्शन में बेहद खुश नजर आयी और अपने पिता के काफी क्लोज भी स्पॉट हुई। ये अर्जुन के लिए बेहद सुकून देनी वाली बात होगी। 
1558944215 60086526 2391350061110586 309617811209349642 n
हाल ही में एक बातचीत में, अर्जुन ने गैब्रिएला के साथ अपनी प्रेम कहानी और गोद   भराई में अपनी बेटियों की उपस्थिति के बारे में बात की। अर्जुन ने बताया की वो और गैब्रिएला कॉमन फ्रंड के जरिये मिले थे और बातचीत होने के बाद हुंबने डेटिंग शुरू कर दी। एक साल के रिश्ते के बाद हम आज जिंदगी के अहम् मोड़ पर खड़े है , एकदुसरे के साथ। 
1558944222 61309895 332381324064641 3529903793571325497 n
अर्जुन ने आगे कहा की ये मेरे लिए बेहद अच्छी बात हैं की में अपनी बेटियों को प्राथमिकता देता हूँ और उन दोनों ने गैब्रिएला को एक परिवार के सदस्य की तरह स्वीकार किया। मैं उन दोनों का बेहद शुक्रगुजार हूँ की उन्होंने मुझसे कोई सवाल नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।