एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हर स्टार एक फिल्म के पीछे बहुत मेहनत करता है। सालो की कड़ी मेहनत के बाद एक फिल्म रिलीज़ होती है। न सिर्फ एक स्टार बल्कि फिल्म के लिए और भी कई क्रू मेंबर्स अपनी मेहनत से किसी फिल्म को बनाने में मदद करते है। फिर वह फिल्म आती है और सालो की मेहनत का फैसला एक ही दिन में कर देती है। फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये सिर्फ दर्शक ही तय करते है। कई फिल्मो के पीछे स्टार्स की दिन रात की मेहनत होती है जिसे एक ही दिन में फ्लॉप होते देख उन्हें काफी बुरा लगता है।
ऐसे ही अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया है अर्जुन कपूर ने। साल 2012 में फिल्म ‘इशकज़ादे’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अर्जुन कपूर बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर बोने कपूर के बेटे है। अर्जुन एक स्टारकिड है और उन्हें बड़ी ही आसानी से उनकी पहली फिल्म मिल गयी थी लेकिन उसके बाद उनके लिए कई मुश्किलें आई। इशकज़ादे तो हिट रही लेकिन उसके बाद आई अर्जुन की फिल्म तेवर का बहुत बुरा हाल हुआ।
अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 10 साल पुरे कर लिए है। नयी जनरेशन के उभरते सितारों में से एक है अर्जुन कपूर। अर्जुन ने अपने फिल्मी सफर के बारे बात करते हुए अपनी हिट्स और फ्लॉप के बारे में भी बाते की और बताया की जब उनकी फिल्म तेवर ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया था और वह फ्लॉप हो गयी थी तो उन्हें कितना बुरा लगा था। ‘ मुझे लगता है कि तेवर ने मुझे सबसे ज्यादा मारा। यह सुनने में जितना अजीब लगता है, इसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया क्योंकि इसे मेरे परिवार ने बनाया था। संजय अंकल और पापा ने इसे प्रोड्यूस किया था ‘।
अर्जुन ने आगे बताया ‘ फिल्म की असफलता ने मेरा दिल तोड़ दिया था, इसने मुझे नीचे गिरा दिया, इसने मेरा मनोबल गिरा दिया और मैंने कहा ‘मैं कहां गलत हो गया और मैंने इसे कब खराब किया’। मैंने अपने ऊपर बहुत ब्लेम डाल लिया। लेकिन फिर मैं भी अकेले एक हफ्ते के लिए छुट्टी पर चला गया। मैंने अपना फोन बंद कर दिया और उसे होटल की तिजोरी में रख दिया और मैंने बस बनने की कोशिश की। फिर मेरे पास हौसला आया कि मैं अकेले खुद को ब्लेम नहीं दे सकता। मैं फिल्म के हिट होने का श्रेय नहीं ले सकता, मैं कभी नहीं लेता। उसी तरह, मुझे अकेले खुद को फिल्म के फ्लॉप होने का ब्लेम भी नहीं देना चाहिए ।
आपको बता दे अर्जुन काफी समय से फिल्मी परदे से दूर है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म में देखा गया था। जो कुछ खास कमालनहीं दिखा पाई थी। अर्जुन इन दिनों अपने मलाइका अरोरा के साथ रिश्तो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है।