बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्डस की बात हो, और ऐसे में अर्जुन
कपूर और मलाइका अरोड़ा का जिक्र न हो , ऐसा नहीं हो सकता है। मलाइका अरोड़ा और
अर्जुन कपूर पावर कपल में से एक है और पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे
है। इन दोनों की जोड़ी सबसे सिजलिंग जोड़ी में से एक जानी जाती है । बी टाउन में मलाइका
अरोड़ा के हुस्न के चर्चे हर तरफ होते है। वहीं बात करें , अर्जुन कपूर की तो, वो
भी बॉलीवुड के हैंडसम हंक में से एक है । ऐसे में जब भी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन
कपूर साथ आते है, तो दोनों की केमेस्ट्री देखने वाली होती है।
अर्जुन और मलाइका
पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट
कर रहे है । मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहते है और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते है । हाल ही में दोनों ने साथ
में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । दोनों
के फैंस को भी इस जोड़ी को साथ में देखने का इंतजार रहता है , ऐसे में जब इस कपल
ने साथ में फोटोशूट करवाया है तो, इसे भी लोग बेहद पसंद कर रहे है ।
के फोटोशूट की तस्वीरें मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटोशूट
में दोनों की केमेस्ट्री देखने वाली है। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने मैचिंग ड्रेस
कैरी किया हुआ है और इस तस्वीर में दोनों सच में एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर
आ रहे है । जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ा ने शिमरी ब्लू कलर का कोटपैंट पहना है , तो
वहीं अर्जुन कपूर भी उनका बखूबी साथ देते हुए मैचिंग कलर का पैंटसूट पहने है ।
अर्जुन और मलाइका
के फोटोशूट में दोनों के बीच कमाल का बॉन्ड और केमेस्ट्री देखने को मिल रही है ।
दोनों की हर तस्वीर को लोग काफी पसंद करते है , ठीक उसी तरह इस फोटोशूट के लिए भी
जब दोनों साथ आए, तो इसे भी फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है । अर्जुन और मलाइका
कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है और
अक्सर साथ में कई बार स्पॉट किए जा चुके है। अब यह कपल शादी कब करता है , इसका मलाइका
और अर्जुन के फैंस को बेसब्री से इंतजार है ।
अरबाज खान से अलग
होने के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट करने लगी थी । दोनों के रिलेशनशिप
को कई साल बीत चुके है, लेकिन आज भी इस कपल को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है ।
मलाइका उम्र में अपने से छोटे इंसान को डेट कर रही है , इसके लिए उन्हें कई बार बहुत सी
बातें सुननी पड़ी है, लेकिन मलाइका को इन सारी बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता
है । मलाइका पूरी बेबाकी से अपनी जिंदगी जीने में भरोसा रखती है ।