एयरपोर्ट पर लेडी लव Malaika Arora को प्रोटेक्ट करते नजर आए Arjun Kapoor, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर लेडी लव Malaika Arora को प्रोटेक्ट करते नजर आए Arjun Kapoor, वीडियो वायरल

अर्जुन कपूर, मलाइका को लेकर कितने प्रोटेक्टिव हैं. ये सबको पता है ही. एयरपोर्ट पर कपल को साथ

पेरिस में वेकेशन
मनाने के बाद बी-टाउन के फेमस कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर वापस मुंबई लौट आए
है। देश वापस लौटते ही कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों
बहुत ही स्टाइलिश अवतार में नजर आए। हालांकि उस दौरान अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव
मलाइका को पैपराजी की भीड़ से बचाते भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है।

1656584175 290809225 497659405447917 1423786513248941059 n

बता दें कि 26 जून को अर्जुन ने अपना 37वां जन्मदिन लेडीलव
मलाइका के साथ पैरिस में सेलीब्रेट किया। इस ड्रीमी वेकेशन से कपल ने एक से बढ़कर
एक तस्वीरें साझा की
, जिसमें इनकी केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान
आकर्षित किया। वेकेशन से लौटते ही अर्जुन और मलाइका दोनों एक बार सुर्खियों में
बने हुए है।

1656584186 290607559 543453697426573 8251975802516643338 n

अर्जुन-मलाइका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम
पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। दरअसल, एयरपोर्ट पर कपल को साथ देख कर
मलाइका के साथ फोटो क्लिक कराने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर
अर्जुन कपूर ने आगे आकर सबको पीछे जाने के लिये कहा और मलाइका को खुद के हाथों से
कवर कर लिया।

इस दौरान मलाइका बेज कलर के ओवरसाइज़्ड पैंट सूट के साथ व्हाइट मिनी टॉप कैरी
किया। वहीं अर्जुन कपूर ऑल ब्लैक लुक कैरी किए दिखे। दोनों ने कोरोना प्रोटोकॉल के
तहत चेहरे पर मास्क पहन रखा था। बॉलीवुज के चर्चित लव बर्ड्स के वीडियो पर नेटिजेंस
की ओर से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

1656584132 screenshot 6

1656584138 screenshot 5

1656584144 screenshot 4

1656584149 screenshot 3

1656584154 screenshot 2

1656584160 screenshot 1

कई लोग दोनों को उनके आउटफिट को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मंबुई की गर्मी में दोनों कोट पैंट और हूडी कैसे पहन सकते हैं। जबकि दूसरे ने कहा, ‘बटन बंद कर सकती हो मलाइका हर जगह शो ऑफ करने
की जरूरत नहीं है
। एक अन्य ने लिखा, ‘दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहन लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।