भूल भुलैया 2 की सक्सेस
के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्टर ने अपनी
एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छाए सूखे को भी
साफ कर दिया। भूल भुलाया 2 से पहले हर बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट
रही थी। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में भी शामिल थी।
मगर कार्तिक आर्यन,
कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर भूल भुलैया 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म
अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। भूल भुलैया 2 के सुपरहिट
होने के बाद से ही हर कोई कार्तिक की तारीफों के पुल बांध रहा है। ऐसे में अब
अर्जुन कपूर ने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का सेवियर कहा है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर शेयर
करते हुए लिखा, “शानदार ट्रेलर, किलिंग इट
विद द विलेन्स। उन्होंने पोस्ट
में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी
सहित एक विलेन रिटर्न्स की स्टार कास्ट को टैग किया और उन्होंने आगे कहा, मोहित सूरी सर
आपकी दुनिया हमेशा की तरह शानदार है।”
कार्तिक की पोस्ट पर एक विलेन रिटर्न्स के लीड एक्टर अर्जुन कपूर का रिएक्शन
आया है। कार्तिक को अपनी फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसा करते देख एक्टर ने लिखा, “उद्धारकर्ता ने बात की है।” तो वही अर्जुन की बात का जवाब देते हुए कार्तिक
ने कहा, “मशाल पर गुजरते हुए।”
बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स
द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख अभिनीत 2014 की एक विलेन का सीक्वल है। साल 2014
में आई एक विलेन को दर्शकों से खूब प्यार मिला था ऐसे अब देखना होगा कि एक विलेन
रिटर्न्स फैंस के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं।