बिग बॉस 16 शुरू होते ही सुर्खियां बटौरने लगा है। घर में लड़ाई झगडे, गाली गलौज भी शुरू हो गई है। वही हाल ही में 2 हसीनाओं के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमे दोनों ने एक- दूसरे पर कई कमैंट्स किये। आपको बता दे, ये कैटफाइट मिस इंडिया 2020 की रनर अप मान्या सिंह और फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे के बीच दिखाई दी जिसने सबका ध्यान खिंच लिया।
आपको बता दे, इन दोनों में काफी अनबन देखने को मिली। वही लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मान्या सिंह ने श्रीजिता को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद हर कोई उन्हें गलत बता रहा है। लोगो का गुस्सा मान्या पर फुट पड़ा है। इसी बीच एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी मान्या की क्लास लगाई है।
दरअसल, हुआ ये कि जब इन दोनों कंटेस्टेंट की लड़ाई हुई तो मान्या ने गुस्से में श्रीजिता के टीवी एक्ट्रेस होने पर मजाक उड़ा दिया। मान्या ने कहा कि उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट किया है। तुम क्या हो सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस। अब मिस इंडिया रनर अप का ये कमेंट टीवी सेलेब्स को पसंद नहीं आया। अर्जुन बिजलानी ने उनपर भड़ास निकाली है।
I’m sick of people passing comments like Yeh toh tv actress hai and or yeh toh tv actor hai .. And the funniest is they use the platform of tv and pass such comments. Don’t come on television if you have such a big problem . Tv big hai tha aur rahega . #BiggBoss16
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) October 7, 2022
अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ऐसे लोगों से थक गया हूं, जो इस तरह के कमेंट्स पास करते हैं, ये तो टीवी एक्ट्रेस है या फिर ये तो टीवी एक्टर है। सबसे मज़ाकिया बात तो ये है कि वो टीवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है और ऐसे कमेंट्स पास करते हैं। अगर आपको टीवी से इतनी ही ज्यादा परेशानी हैं, तो टीवी पर मत आएं। टीवी बड़ा है, था और रहेगा।’
आपको बता दें कि अर्जुन बिजलानी उन स्टार्स में से एक है जो बिग बॉस के हर सीजन को फॉलो करते हैं। वो सोशल मीडिया पर शो को लेकर अपनी राय भी रखते है। वही अब अर्जुन के इस ट्वीट पर लोगो के भारी रिएक्शन देखने को मिल रहे है।